img-fluid

भाजपा के वरिष्ठ नेता की हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली

  • March 26, 2025

    रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक तरफ झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही चल रही है तो दूसरी तरफ रांची के कांके चौक के पास दिनदहाड़े झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और जिला परिषद के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    हत्या की इस वारदात से राजधानी में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और अनिल टाइगर को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अनिल टाइगर की हत्या से झारखंड बीजेपी में आक्रोश है. बता दें कि बुधवार को रांची के जेएसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विधानसभा अध्यक्ष एकादश और मुख्यमंत्री एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट का आयोजन किया गया था.


    झारखंड के सभी माननीय क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे. वहीं दूसरी तरफ कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कांके चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर को गोली मार दी. आनन-फानन में गंभीर हालत में अनिल टाइगर को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    बदमाशों ने बीजेपी नेता अनिल टाइगर के सिर के पीछे गोली मारी गई थी. जिस वक्त गोलीबारी की यह घटना हुई, उसी वक्त डीजीपी अनुराग गुप्ता पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक कर रहे थे. बदमाशों ने बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या कर झारखंड पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सुरक्षा-व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया.

    घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बीजेपी नेता अनिल टाइगर किसी काम से कांके चौक पहुचे थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद अनिल टाइगर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में रिम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    Share:

    पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए लालू और तेजस्वी यादव

    Wed Mar 26 , 2025
    पटना । पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ (Against Waqf Amendment Bill in Patna) मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन में (The protest of Muslim Organizations) लालू और तेजस्वी यादव शामिल हुए (Lalu and Tejaswi Yadav joined) । वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और देशभर के प्रमुख धार्मिक और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved