img-fluid

भूपेश बघेल के घर पहुंची CBI तो कांग्रेस बोली- ‘BJP विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ED का…’

  • March 26, 2025

    रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से की गई रेड के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस मामले में कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे भाजपा की पुरानी आदत बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से विपक्षी नेताओं और खासकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करती रही है. सुरेश ने इस मामले को कोई नया मुद्दा नहीं माना और इसे भाजपा की रोजाना की राजनीति का हिस्सा बताया.


    सांसद के. सुरेश ने कहा ‘भाजपा सरकार हमेशा से ही सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ करती रही है. विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ छापेमारी की जाती है. ये एक नियमित प्रक्रिया बन चुकी है और इसका कोई नया पहलू नहीं है. भाजपा इस तरह की कार्रवाई कर राजनीतिक फायदे उठाने की कोशिश करती है.’

    इसके बाद सुरेश ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ की गई घोषणा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा ‘हमारा रुख वक्फ विधेयक के खिलाफ है. हम पहले भी इसे संयुक्त संसदीय समिति में विरोध कर चुके हैं और आज भी हम इसे खारिज करते हैं. कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया गठबंधन’ दोनों इस विधेयक के खिलाफ हैं.’

    Share:

    'वक्फ पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को किया जा रहा गुमराह', ओवैसी का नाम लेकर बोले जगदंबिका पाल

    Wed Mar 26 , 2025
    नई दिल्ली: भाजपा सांसद और वक्फ संशोधन विधेयक पर बनाई गई ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके अनुसार मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड देश के मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved