img-fluid

हम होंगे कंगाल… नए गाने से कुणाल कामरा का शिवसेना पर पलटवार

  • March 26, 2025

    मुंबई। महाराष्ट्र (MH) के साथ-साथ देश की सियासत में इस वक्त जबरदस्त उबाल आ चुका है। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) और शिवसेना (Shinde faction) के बीच का टकराव अब और तेज हो गया है। विवाद तब भड़का जब कामरा ने अपने शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Deputy CM Eknath Shinde) पर निशाना साधा। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हबीटैट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की। लेकिन इस पर झुकने के बजाय, कामरा ने एक नए वीडियो के जरिए जवाब दिया, जिसमें वो गाना ‘हम होंगे कंगाल’ गाते नजर आ रहे हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Kunal Kamra (@kuna_kamra)


    कामरा ने नए वीडियो से किया वार
    इस ताजा वीडियो में कामरा ने अपने अंदाज में शिवसेना (शिंदे गुट) पर तंज कसा है। वीडियो में उन्हें गाते हुए सुना जा सकता है, “हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश…” इस दौरान बैकग्राउंड में शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ की फुटेज दिखाई गई। वीडियो में कामरा ने नाथूराम गोडसे और आसाराम बापू का भी जिक्र किया।



    वहीं मुंबई पुलिस ने शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण के सिलसिले में यहां खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘हमने कामरा को प्रारंभिक नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ मामले की जांच शुरू हो गई है।’’

    स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।

    Share:

    वाराणसी में गंगा घाटों पर आयोजन के लिए अनुमति के साथ शुल्क भी लगेगी

    Wed Mar 26 , 2025
    काशी। काशी के गंगा घाटों (Ganga Ghats of Kashi) पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों (Religious Events) के लिए नगर निगम से अनुमति लेना होगा, परन्तु इसके लिए अब आयोजनकर्ताओं को नगर निगम के कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं होगी। वाराणसी में गंगा घाटों पर किसी भी तरह के आयोजन के लिए अब अनुमति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved