डेस्क। फिल्म ‘फूल और कांटे’ का जिक्र होते ही हर किसी के दिमाग में अजय देवगन का वो सीन याद आ जाता है जिसमें वो दो मोटरसाइकिलों पर पैर रखकर खड़े होकर आते हैं। लेकिन इसके साथ ही अगर इस फिल्म से कुछ और याद आता है तो वो है फिल्म की मासूम सी दिखने वाली खूबसूरत अभिनेत्री मधु। मधु की खूबसूरती और उनके भोलेपन ने उस वक्त हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। आज वो मासूम सी दिखने वाली अभिनेत्री अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं। पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बावजूद मधु का करियर उतना लंबा और उतना यादगार नहीं रहा, जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने की होगी। आज मधु के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
26 मार्च 1969 को जन्मीं मधु का पूरा नाम मधुबाला रगुनाथ मालिनी है। मधु का जन्म एक तमिल परिवार में हुआ था। मधु ने बॉलीवुड में अपना करियर अजय देवगन की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ से शुरू किया था, लेकिन उनकी पहली रिलीज के बालचंद्र द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘अजगन’ थी। 1991 में आई मधु की पहली ही फिल्म ‘फूल और कांटे’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। हालांकि, फिल्म में अजय देवगन की चर्चा ज्यादा हुई थी। लेकिन मधु ने भी अपने मासूम चेहरे और खूबसूरती से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस फिल्म के बाद मधु के पास फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए थे।
पहली फिल्म हिट होने के बावजूद मधु को असली पहचान मिली 1992 में आई मणिरत्नम की फिल्म ‘रोजा’ से। इस रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म में मधु के अभिनय की तारीफ हुई और दर्शकों ने भी फिल्म को काफी पसंद किया। मधु बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी लगातार काम करती रहीं। अगर उनकी फिल्मोग्राफी पर नजर डालें तो उसमें ‘दिलजले’, ‘प्रेम योग’, ‘ब्रम्हा’, ‘एलान’, और ‘फौज’ जैसी हिंदी भाषा की फिल्में शामिल हैं।
पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद भी मधु के करियर में ऐसी फिल्में नहीं हैं जो काफी बड़ी हिट रही हों या जिन्हें यादगार माना जाता हो। हालांकि, उनके खाते में साउथ की जरूर कुछ बड़ी फिल्में हैं, लेकिन बॉलीवुड में मधु का करियर वैसा नहीं रहा, जैसा पहली फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने उम्मीद की होगी। यही कारण रहा कि मधु ने अचानक ही बॉलीवुड से दूरी बना ली। मधु बीच में ही कहां चली गईं किसी को कुछ भी पता नहीं चला।
बॉलीवुड से अचानक दूरी बना लेने पर मधु ने कई वर्षों बाद एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि उन्होंने जिस वक्त बॉलीवुड में एंट्री की तब एक्शन फिल्मों का दौर था, नतीजा उन्हें स्क्रीन स्पेस कम मिलता था। ये बात उन्हें पसंद नहीं थी, इसलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बनानी शुरू कर दी। अपने समय को याद करते हुए मधु ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक बातचीत में ये कहा था कि 90 के दशक में जब मैं फिल्में करती थी, तो अंदर से नाखुश रहती थी। मैंने ‘रोजा’ जैसी फिल्म में काम किया था, उसके बाद भी मुझे मनचाहे रोल नहीं मिले। इसीलिए मैंने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया। मधु ने कहा कि मैंने सोचा शायद ये इंडस्ट्री मुझे डिजर्व नहीं करती। हालांकि, मधु बीच-बीच में कुछ एक फिल्मों में नजर आती रहीं।
बॉलीवुड में एक लंबे गैप के बाद मधु 2011 में आई फिल्म ‘लव यू मिस्टर कलाकार’ में नजर आई थीं। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही। इसके बाद मधु फिर फिल्मों से गायब हो गईं। इस बीच वो साउथ की फिल्में तो करती रहीं, लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों में नजर नहीं आईं। इसके बाद मधु 2021 में आई कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आई थीं। ये फिल्म अभिनेत्री और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जय ललिता के जीवन पर आधारित थी। इसके बाद मधु सामंथा की तेलुगु फिल्म ‘शाकुंतलम’ में नजर आई थीं। मधु आखिरी बार 2024 में आई तेलुगु फिल्म ‘गेम ऑन’ में दिखाई दी थीं।
मधु का फिल्मी करियर भले न ज्यादा सफल रहा हो, लेकिन अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में मधु काफी सफल रहीं। अभिनेत्री ने साल 1999 में बिजनेसमैन आनंद शाह से शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। आनंद और मधु की दो बेटियां हैं। जिनके साथ मधु अपने व्यक्तिगत जीवन में काफी खुश हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।
मधु ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को काफी अच्छे से मैनेज किया है और वो एक सपोर्टिव पत्नी हैं। मधु अपने पति के साथ मुश्किल वक्त में भी खड़ी रहीं। जब मधु के पति आनंद शाह का बिजनेस बुरी तरह फेल हो गया था और उन पर काफी ज्यादा कर्ज बढ़ गया, तो पति को मुश्किल से निकालने के लिए मधु आगे आईं। रिपोर्ट्स की मानें तो मधु ने अपने पति के ऊपर लदे कर्ज को उतारने के लिए परिवार की ओर से मिला अपना 100 करोड़ का घर बेच दिया था और पति का सारा कर्ज चुका दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved