संभल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में मौजूद सभी मंदिरों को खोजने करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अब तक शहर में 54 से अधिक तीर्थ स्थलों की पहचान की है और शेष को खोजने के प्रयास जारी हैं. मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्थल भारत की विरासत के प्रतीक हैं.
उन्होंने कहा, “जो कुछ भी है, हम उसे ढूंढेंगे लेंगे. हम दुनिया को दिखाएंगे. जिन्हें भगवान ने आंखें दी हैं, वे देखें. संभल में क्या हुआ? संभल सच्चाई है.’ हिंदू मंदिरों के खंडहरों पर बनी मस्जिदों के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘इस्लाम कहता है कि अगर आप हिंदू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर बनाई कोई भी इबादत ग्रह खुदा को स्वीकार नहीं है?’
संभल में मस्जिदों पर तिरपाल लगाने के सीएम ने कहा, ‘मुहर्रम में जुलूस निकलते हैं. क्या उनके झंडे की छाया किसी हिंदू घर या मंदिर के पास नहीं पड़ती? क्या इससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है? सख्त निर्देश हैं कि जो नहीं चाहता उस पर रंग न डाला जाए. क्या मुस्लिम लोग रंगीन कपड़े नहीं पहनते? फिर रंग से परहेज क्यों? ये दोहरा आचरण क्यों?’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved