img-fluid

ब्लैक सी से हुई रूस-यूक्रेन युद्ध विराम की शुरुआत, ट्रंप की इस पहल का कमाल

  • March 26, 2025

    डेस्क: महीनों से जारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध विराम की कोशिशों का असर दिखने लगा है. अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध रोकने और दोनों पक्षों के साथ अलग-अलग वार्ता में ब्लैक सी में सुरक्षित शिप ट्रांस्जिट करने के लिए एक अस्थायी समझौते पर पहुंच गया है.

    हालांकि ये अस्थायी समझौता है, लेकिन इसने स्थायी युद्ध विराम की उम्मीद जगा दी है. क्रेमलिन ने कुछ पश्चिमी प्रतिबंधों को हटाने की शर्त पर इस सौदे को सशर्त बना दिया है. ये ऐलान तब किया जब अमेरिका ने सीमित युद्ध विराम की दिशा में संभावित कदमों पर सऊदी अरब में यूक्रेनी और रूसी डेलिगेशन के साथ तीन दिनों की वार्ता पूरी की है.


    इस समझौते के बाद भी एक व्यापक शांति समझौता अभी भी दूर दिखाई दे रहा है. इस समझौते को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने 3 साल पुराने युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में शुरुआती ‘सही कदम’ बताया है और इस पहल की प्रशंसा की है.

    जेलेंस्की ने मीडिया से कहा, “ये पहले कदम हैं – बिल्कुल पहले नहीं बल्कि शुरुआती – इस राष्ट्रपति प्रशासन की ओर से युद्ध को पूरी तरह से खत्म करने और पूर्ण युद्ध विराम की संभावना के साथ-साथ एक स्थायी और निष्पक्ष शांति समझौते की दिशा में कदम है.”

    रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चैनल वन को दिए इंटरव्यू में कहा कि रूसी पक्ष ब्लैक सी इनिशिएटिव को फिर से शुरू करने का समर्थन करता है, हालांकि इसे सभी के लिए ज्यादा स्वीकार्य प्रारूप में शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “हम ब्लैक सी इनिशिएटिव को किसी न किसी रूप में वापस लाने का समर्थन करते हैं, जो सभी के लिए बेहतर हो.” उन्होंने आगे कहा कि रियाद में वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर प्राथमिकता के रूप में चर्चा की गई है.

    Share:

    पत्नी ने टेबल पर रखी एसिड की बोतल, डॉक्टर पति पानी समझ पी गया, फिर जो हुआ…

    Wed Mar 26 , 2025
    सूरत: गुजरात के सूरत में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने गलती से एसिड पी लिया. उन्हें लगा यह पानी है. बस फिर क्या था. वो पानी समझ एसिड को पी गए. चंद सेकंड में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उनकी चीख सुन पत्नी वहां आई. पत्नी ने कहा- मैंने यहां एसिड की बोतल रखी थी, जिसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved