मुंबई। बॉलीवुड की तमाम फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दे चुके सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने रविवार को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University) में परफॉर्म किया। सोनू निगम (Sonu Nigam) के इवेंट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सोनू निगम जब स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तब उनके ऊपर पत्थर और बोतलें फेंकी गईं। इस घटना पर सोनू निगम ने स्टेज से ही आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ऐसा मत करिए।
सोनू निगम को बीच में रोकना पड़ा कॉन्सर्ट
एक रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू निगम जब स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे उस वक्त किसी वजह से कॉन्सर्ट के बीच हंगामा हो गया, जिसके चलते सोनू निगम को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा। लाखों छात्रों की भारी भीड़ में से एक ग्रुप ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से सोनू ने अपना कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने हंगामा करने वाले छात्रों को झाड़ भी लगाई।
View this post on Instagram
क्या बोले सोनू निगम?
इस घटना पर बात करते हुए सोनू निगम ने कहा, मैं आपके लिए आया हूं यहां पर ताकि हम सब अच्छा वक्त बिता सकें। मैं आपसे एंजॉय करने के लिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन प्लीज ऐसा ना करिए।” उन्होंने जोर दिया कि इस हमले में उनके टीम के सदस्य घायल हो रहे हैं।
सोनू निगम ने इस मामले को लेकर कोई बयान या वीडियो शेयर नहीं किया है। हालांकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉन्सर्ट से कुछ क्लिप जरूर शेयर किए हैं। इन वीडियो क्लिप में सोनू निगम के फैंस उनके कॉन्सर्ट को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved