img-fluid

बिहार: आरा रेलवे स्टेशन पर पहले बाप-बेटी को मारा और फिर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

  • March 26, 2025

    नई दिल्ली. बिहार (Bihar) के आरा रेलवे स्टेशन (Arrah Railway Station) पर मंगलवार शाम एक शख्स ने 16 वर्षीय लड़की (daughter) और उसके पिता (father) की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ा दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

    पुलिस ने बताया बताया कि यह घटना ‘प्लेटफार्म’ संख्या- 2 और ‘प्लेटफार्म’ संख्या- 3 को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज पर हुई. भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है.


    प्रेम प्रसंग का मामला!
    घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई बताया जा रहा है कि सबी मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. एसपी ने बताया, ‘उसने पहले लड़की को और फिर उसके पिता को गोली मारी जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.’

    एसपी ने कहा कि हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं लग पाया है. हालांकि, प्रेम प्रसंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

    एसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पता चला है कि लड़की दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए स्टेशन आई थी.

    Share:

    शाहरुख की फिल्म का टाइटल जावेद अख्तर को नहीं आया था पसंद, गीत लिखने से कर दिया था मना

    Wed Mar 26 , 2025
    मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म कुछ कुछ होता है, बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गाने भी लोगों के दिलों में बसते हैं। इस फिल्म के गाने लिखे हैं गीतकार समीर अनजान (Sameer Unknown) ने। गीतकार समीर अनजान ने हाल ही में एक इंटरव्यू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved