img-fluid

IPL के डेब्यू मैच में किया कमाल, एमएस धोनी से मिली शाबाशी; विग्नेश पुथुर कभी नहीं भूल पाएंगे ये दिन

  • March 24, 2025

    नई दिल्ली । मुंबई इंडियंस(mumbai indians) के लिए बीच मैच में एक खिलाड़ी ने अपना IPL डेब्यू(IPL Debut) किया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur)थे। चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के खिलाफ रोहित शर्मा को पहली पारी के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एमआई की टीम में विग्नेश की एंट्री हुई। वे अपना पहला आईपीएल मैच खेलने उतरे। 24 साल के विग्नेश पुथुर ने अपना इम्पैक्ट भी दिखाया। हालांकि, वे टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का विकेट निकालकर मैच में रोमांचक तड़का लगाया, लेकिन रचिन रविंद्र और एमएस धोनी ने टीम को जीत दिला दी। इसी बीच एमएस धोनी से विग्नेश पुथुर को शाबासी मिली, जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे।


    दरअसल, जब चेन्नई के लिए रचिन रविंद्र और एमएस धोनी ने मैच को फिनिश किया तो वे सभी से हाथ मिला रहे थे। इसी दौरान विग्नेश पुथुर की मुलाकात बीच मैदान पर एमएस धोनी से होती है। एमएस धोनी भी विग्नेश पुथुर की पीठ पर शाबाशी देते हुए थपकी मारते हैं। इस लम्हे को लेकर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री ने ऑन एयर कहा, “युवा विग्नेश पुथुर के कंधे पर (एमएस धोनी का) थपथपाना। मुझे नहीं लगता कि वह इसे लंबे समय तक भूल पाएंगे।” निश्चित तौर पर यहां एमएस धोनी और विग्नेश के बीच एक छोटी सी चैट जरूर हुई।

    सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में विग्नेश के पहले शिकार बने। इस तरह उन्होंने 67 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ा, जिससे मुंबई ने मैच में वापसी की। अपने अगले दो ओवरों में उन्होंने शिवम दुबे और दीपकहुड्डा को आउट करके मुंबई की और वापसी कराई। हालांकि, मुंबई इसका फायदा उठाने में विफल रही, क्योंकि उन्होंने गेंद के साथ जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को मिस किया। बुमराह चोट के कारण और पांड्या बैन के कारण इस मैच में नहीं खेले। उधर, कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने भी विग्नेश की तारीफ की और उनको एमआई के स्काउट्स का प्रोडक्ट बताया।

    Share:

    सपा सांसद के खिलाफ करणी सेना का ऐलान, 'मुंह काला कर जूता मारने वाले को 5 लाख का इनाम'

    Mon Mar 24 , 2025
    भोपाल । सपा सांसद रामजी लाल सुमन (SP MP Ramji Lal Suman) द्वारा राजपूत योद्धा राणा सांगा (Rajput warrior Rana Sanga) पर की गई टिप्पणी (Comment) पर बवाल मचा है। करणी सेना (Karni Sena) ने रविवार को समाजवादी पार्टी के मध्य प्रदेश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सपा सांसद का चेहरा काला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved