img-fluid

तेजाजी नगर ब्रिज पर भीषण हादसा, खराब ट्रक में पीछे से घुसे दो ट्रक, एक की मौत

  • March 18, 2025

    इंदौर। देर रात को तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) क्षेत्र में ब्रिज पर खड़े एक खराब ट्रक (damaged truck) में पीछे से आए दो ट्रक घुस गए। हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर (Driver) की मौत हो गई, जबकि इसी घटना में दो घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर ट्रैफिक जाम (Traffic jam) की स्थिति बन गई और वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को सडक़ से हटाया और यातायात शुरू करवाया। जिसकी मौत हुई वह भोपाल का रहने वाला था। वहीं जो घायल हुए हैं वह तमिलनाडू के रहने वाले हैं।


    तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि कनाडि़य़ा से राऊ तरफ जा रहा एक ट्रक खराब हुआ तो उसे चालक ने ब्रिज पर ही खड़ा दिया। इस बीच पीछे से आ रहे दो ट्रक एक के बाद एक उसमें जा टकराए। घटना में दोनों ही ट्रकों के आगे के कैबिन दब गए और उनके चालक कैबिन में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों की भीड़ ने ट्रकों में फंसे चालकों और परिचालकों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। एक ट्रक के चालक देवीसिंह पिता भागचंद निवासी बैरसिया भोपाल की हादसे में मौत हो गई। वहीं तमिलनाड़ु निवासी शारदा पिता एलोपन और मो. फारुख को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत सामान्य है। उधर, पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त तीनों ट्रकों को तेजाजी नगर थाने पहुंचाया और मामले में केस भी दर्ज किया।

    चलते-चलते फटा डायल 100 का टायर
    देर रात को कोतवाली क्षेत्र में भी एक हादसा हुआ, जिसमें 100 डायल में सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार गांधी हॉल के सामने से पुलिस की 100 डायल गुजर रही थी। इस बीच उसका टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गनीमत रही कि चालक ने वाहन पर समय रहते काबू पा लिया और उसमें सवार पुलिसकर्मियों की जान बच गई।

    Share:

    1600 करोड़ कौन भुगतता, इंदौर मेट्रो रुट में नहीं हुआ रत्तीभर परिवर्तन

    Tue Mar 18 , 2025
    अंडरग्राउंड रुट को लेकर सिर्फ अग्रिबाण की खबरें ही निकली सटीक, अब रोबोट से लेकर एमजी रोड तक हवा में और उसके बाद हाईकोर्ट से जमीन में उतरेगी मेट्रो इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) को लेकर भी सिर्फ अग्रिबाण की खबरें ही सटीक और सही साबित हुई और पहले से तय किए गए एलिवेटेड (Elevated) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved