मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीते दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। इस फिल्म के रिलीज के पहले जमकर कॉन्ट्रोवर्सी (Controversy) देखने को मिली। इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। ऐसे में अब कंगना की इमरजेंसी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन ओटीटी पर जरूर धमाल मचाएगी। ऐसे में कंगना के एक फैन ने इमरजेंसी को भारत से ऑस्कर के लिए भेजने का सुझाव दिया, जिस पर एक्ट्रेस के जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया।
इमरजेंसी को ऑस्कर में भेजने की उठी मांग
कंगना रनौत की इमरजेंसी की फैंस काफी तारीफ करते दिख रहे हैं। ऐसे में उनके एक फैन ने हाल ही में इमरजेंसी को भारत से ऑस्कर के लिए भेजने का सुझाव दिया। इस पर कंगना ने फैन के इस सुझाव को ठुकरा दिया। दरअसल, कंगना अक्सर अपने फैंस के कमेंट्स को शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक यूजर का ट्वीट शेयर किया है। इस एक्स यूजर ने लिखा,’इमरजेंसी ऑन नेटफ्लिक्स को भारत की तरफ से ऑस्कर में जाना चाहिए।’
View this post on Instagram
इस पर कंगना ने इसे रीपोस्ट करते हुए जवाब में लिखा, ‘लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा स्वीकार नहीं करना चाहेगा कि कैसे वे विकासशील देशों को धमकाते और उन पर दबाव डालते हैं। यह इमरजेंसी में उजागर हो चुका है। वे अपना मूर्खतापूर्ण ऑस्कर अपने पास रख सकते हैं। हमारे पास नेशनल अवॉर्ड हैं।’ कंगना के इस जवाब से साफ है कि उन्हें किसी ऑस्कर अवॉर्ड की जरूरत नहीं है।
कैसी है कंगना की इमरजेंसी
कंगना की इमरजेंसी की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। इस मूवी में भारत के उस इतिहास के पन्ने को दिखाया गया, जब देश में इमरजेंसी लागू की गई थी। इसी के साथ-साथ फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गांधी की हत्या और खालिस्तानी आंदोलन के बारे में भी बताती है। इमरजेंसी में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला और सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आए हैं। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved