ढाई माह के अंतराल में की दानपेटी के दान की गणना
इंदौर। लाखों नागरिकों (Citizens) की श्रद्धा (Admiration) के केंद्र खजराना गणेश ( Khajrana Ganesh) मंदिर की दानपेटियों (donation box) से 1.26 करोड़ (Rs 1.26 crore) रुपए निकले हैं। मात्र ढाई महीने के अंतराल में दानपेटियों में प्राप्त हुए दान की गणना का कार्य किया गया।
पिछले एक सप्ताह से खजराना गणेश मंदिर में दानपेटी में प्राप्त हुए दान की गणना का कार्य चल रहा था। विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों द्वारा सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में यह गणना कार्य किया जा रहा था। यह कार्य होली के दिन देर शाम को समाप्त हो गया। खजराना गणेश मंदिर और परिसर में बने सभी मंदिरों की कुल 35 दानपेटियों में से इस बार 1.26 करोड़ रुपए की राशि निकली है। इसके पूर्व इन दानपेटियों की गणना का कार्य 4 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक किया गया था। उस समय इनमें से 1. 75 करोड़ रुपए निकले थे। वैसे तो मोटे तौर पर हर 3 महीने में मंदिर में जनता के दान की गणना का कार्य किया जाता है। इस बार वित्तीय वर्ष के समापन की बेला करीब आ जाने के कारण करीब 15 दिन जल्दी इस कार्य को अंजाम दिया गया।
सोना नहीं चढ़ाया
हमेशा दानपेटी में से बड़ी संख्या में सोना और चांदी के जेवरात निकलते हैं। पिछले काफी समय से सोने के भाव ऊंचाई पर चल रहे हैं। इसका सीधा असर मंदिर में प्राप्त हुए दान में भी नजर आया। इस बार दानपेटी में से सोने की कोई वस्तु नहीं निकली। अलबत्ता चांदी की जरूर तीन अंगूठी निकली हैं। यह अंगूठी भी देखने में ही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी भक्त द्वारा अपने हाथ में पहनी हुई थी और भक्त ने वही अंगूठी हाथ में से खोलकर चढ़ा दी है। ध्यान रहे कि चांदी के भाव भी 80000 से 100000 किलो के बीच में चल रहे हैं।
पीएससी में चयन की गुहार
हमेशा ही खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी में से बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा अपने आराध्य भगवान गणेशजी को लिखी गई चि_ियां निकलती हैं। इन चि_ी में शादी कराने, नौकरी दिलाने, काम-धंधा चलवाने, उधारी का पैसा दिलवाने जैसे काम लिखे होते हैं। इन चि_ी को दानपेटी की गणना के बाद निकाल लिया जाता है और फिर खजराना गणेशजी को यह चि_ियां पढक़र सुना दी जाती हैं। इस बार दानपेटी में से एक व्यक्ति द्वारा पीएससी की परीक्षा के अपने एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी को डाला गया और खजराना गणेशजी से गुहार लगाई गई कि उसका चयन करवाकर उसे अधिकारी बना दें।
बंद हो चुके नोट चढ़ा दिए
मंदिर के उपप्रबंधक जीएस मिश्रा ने बताया कि इस बार दानपेटी की गणना में भारत सरकार द्वारा बंद किया जा चुके 1000 और 500 रुपए के नोट एक बार फिर मिले हैं। इस बार गणना के दौरान 1000 के बंद हो चुके 7 नोट तथा 500 के बंद हो चुके पांच नोट निकले हैं। जब से नोट बंद किए गए हैं उसके बाद से जितनी भी बार गणना हो रही है उतनी ही बार-बार इस तरह के नोट दानपेटी में से निकल रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved