img-fluid

परीक्षाओं के दौर में भी बत्ती गुल, आज सुबह दर्जनों कॉलोनी में अंधेरे से लोग परेशान

March 15, 2025

बिजली अधिकारी बोले-गर्मियां शुरू, मेंटेनेंस भी जरूरी

इंदौर। स्कूल (School) एवं कॉलेजों (Colleges) की परीक्षा जारी हैं और बिजली कंपनी (electricity company) है कि मेंटेनेंस (Maintenance) के नाम पर बत्ती गुल लगातार कर रही है। आज सुबह शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली की आवाजाही जारी रहने से लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ा। सुबह गृहिणियों को परेशानी हुई तो परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी दिक्कतें रहीं।



पूर्वी क्षेत्र के संचार नगर, विजय नगर, मध्य क्षेत्र में शिवविलास पैलेस, राजबाड़ा, सुभाष मार्ग से लगे क्षेत्र, बड़वाली चौकी, जूना रिसाला, लिंबोदी, राजेंद्र नगर, जूनी इंदौर,चंदन नगर से जुड़े कुछ क्षेत्र में सुबह-सुबह अचानक बिजली गुल हो जाने से लोगों को दिक्कत हुई। अचानक बिजली बंद होने से लोग झोन व वह बिजली अधिकारियों को फोन लगाते रहे। ज्यादातर अधिकारियों को आज मेंटेनेंस की जानकारी नहीं थी। धुलेंडी के अवकाश के बाद आज अचानक बत्ती गुल होने के पीछे बिजली अधिकारियों का कहना था कि गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में शहरी क्षेत्र का मेंटेनेंस जरूरी है। परीक्षाएं चल रही हैं। समय का ध्यान रखा जा रहा है। कम से कम समय में बिजली के तार, ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण जांचे जा रहे हैं।

लोगों को पता ही नहीं होता कब अंधेरा हो जाएगा
इंदौर लगातार बढ़ता हुआ शहर बना हुआ है, ऐसे में बिजली कंपनी को पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। गर्मियों में बिजली का सर्वाधिक लोड रहता है, जिसके चलते बिजली कर्मचारी मेंटेनेंस लगातार कर रहे हैं। दरअसल लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस के लिए सार्वजनिक रूप से सूचना मिलना चाहिए। कुछ वॉट्सऐप ग्रुप में चंद लोगों को सूचना देने से आमजन तक सूचना नहीं पहुंच पाती और अचानक बत्ती गुल होने से लोग परेशान हो जाते हैं। उपभोक्ताओं को सही जानकारी मिले ऐसी व्यवस्था नहीं है और न ही अधिकारी समय पर फोन उठा पाते हैं, इसलिए लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है।

Share:

इंदौर की गाइड लाइन को आज देंगे अंतिम रूप, 1 अप्रैल से लागू होगी

Sat Mar 15 , 2025
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक, जनता से बुलाएंगे दावे-आपत्ति इंदौर। जिला पंजीयन विभाग (Registration Department) द्वारा आज इंदौर (Indore) की गाइड लाइन (guidelines) को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए आज जिला मूल्यांकन समिति (Evaluation Committee) की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद प्रस्ताव पर जनता से दावे-आपत्ति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved