img-fluid

पुणे में महिला कर रही थी अफीम की खेती, छापे में मिले 66 पेड़

March 15, 2025

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने खेती के नाम पर सड़क किनारे ही अफीम की खेती शुरू कर दी. जब इसकी खबर पुलिस को लगी तो सबके होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस ने खेत पर छापा मार कार्रवाई की जिसमें पूरा खेत अफीम से भरा हुआ था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान अफीम को फसल को जब्त किया और खेती करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला पुणे के आलंदी में सड़क किनारे का है. आलंदी म्हातोबा गांव के इलाके में अफीम की खेती पाई गई, लोनी कालभोर पुलिस ने महिला के खिलाफ नशीले पदार्थ की खेती करने का मामला दर्ज कर लिया है.


लोनी कालभोर पुलिस को सूचना मिली कि आलंदी म्हातोबा में सड़क किनारे की जमीन पर अफीम की खेती की गई है. इस पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा तो वहां 66 अफीम के पेड़ लगे हुए थे. इस मामले में लोनी कलभोर पुलिस स्टेशन में महिला (उम्र 45, अमराई वरती, आलंदी म्हातोबा) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले लोनी कालभोर इलाके में अफीम उत्पादकों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं.

अफीम की खेती करने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना जरूरी होता है. अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस इसका एक पौधा भी उगाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है. अफीम की खेती के लिए लाइसेंस सरकार की तरफ से तय किया जाता है. अफीम का उपयोग कई तरह की दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन इसका इस्तेमाल नशा करने के लिए भी किया जाता है. इसलिए इसकी खेती सिर्फ सरकारी लाइसेंस लेकर ही की जा सकती है. बिना लाइसेंस इसकी खेती कानूनी रूप से अपराध है, जिस पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है.

Share:

इन्दौर : तिंछाफाल, वाटर पार्क और खदान में नहाने के दौरान युवक डूबे, अन्य जगह भी घटनाएं हुईं

Sat Mar 15 , 2025
होली की छुट्टी, पिकनिक स्थलों पर हादसें, तीन जानें गईं इन्दौर। होली (Holi) की छुट्टी पर पिकनिक (Picnic) मनाने गए तीन (Three) युवक (Young men)हादसे का शिकार हो गए। दो पानी में डूब गए तो तीसरे की सडक़ हादसे में मौत हो गई। तीनों के शव जिला और एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved