मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी इंडस्ट्री (Iranian industry) के जाने माने अभिनेता हैं। आदि ने कई फिल्मों में काम किया और दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत। आदि को फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव रोल (Negative role) में देखा गया। इन दिनों आदि फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो टीवी शोज और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। ऐसे में आदि ने अपने हालिया इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर ऐसी बात बताई जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी।
सलमान ने आदि को फिल्म के सेट पर धक्का दे दिया था, जिससे उनके चेहरे से खून निकलता रहा और एक्टर उन्हें इग्नोर करके चले गए।
आदि ईरानी ने हाल ही में फिल्मी मंत्रा मीडिया के यूट्यूब चैनल को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान आदि ने बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए। आदि ने इस दौरान सलमान खान संग हुए एक हादसे का जिक्र किया। आदि ने बताया, ‘फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की शूटिंग के दौरान मुझे सलमान खान ने कांच के फ्रेम में घुसा दिया था। मेरे माथे पर, नाक पर कांच घुस गया था, बस आंख बच गई थी। पूरे चेहरे पर खून ही खून हो गया था। बहुत बुरा हाल हुआ था।’
अगले दिन मांगी माफी
इसके बाद आदि ने बताया, ‘प्रीति जिंटा मेरा खून देखकर घबरा गई। कहती रही कि सर आप कैसे करोगो। मैंने कहा कर लूंगा। अगले दिन सलमान ने मुझे बुलाया और कहा कि सॉरी मैं तेरे से आंख भी नहीं मिला पा रहा था।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved