img-fluid

अगर हम एक हैं तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती… होली के मौके पर बोले CM योगी

March 14, 2025

डेस्क: पूरे देश भर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में जनता के बीच इस त्योहार को मनाने पहुंचे. इस मौक पर सीएम योगी ने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, भारत तभी विकसित हो सकता है जब इसके लोग एकजुट होंगे. उन्होंने कहा कि अगर भारत एकजुट हो गया तो दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकेगी.

सीएम ने आगे कहा, सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है और वह उद्घोष है कि जहां धर्म होगा, वहां विजय होगी. पीएम मोदी ने देश को विकसित भारत का संकल्प दिया है. भारत तभी विकसित हो सकता है जब वह एकजुट होगा अगर वह एकजुट होगा तो सर्वश्रेष्ठ होगा, अगर वह सर्वश्रेष्ठ होगा तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे विकसित होने से नहीं रोक पाएगी. इसलिए हमारी सभी कोशिश राष्ट्र को समर्पित होनी चाहिए. सीएम ने कहा, होली का संदेश सरल है- एकता से ही यह देश एकजुट रहेगा.


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सनातन धर्म की ताकत हमारी आस्था में है. उस आस्था की आत्मा हमारे त्योहारों में है. सनान धर्म की परंपरा जितनी समृद्ध है, इस धर्म में त्योहारों और उत्सवों की परंपरा जैसी है वो और किसी देश या धर्म के पास नहीं है. इन त्योहारों से ही भारत आगे बढ़ेगा. नॉर्थ से साउथ तक और ईस्ट से वेस्ट तक भारत के लोगों को उत्साह और आनंद के साथ इन समारोहों में शामिल होने का अवसर मिलता है.

सीएम योगी ने लोगों के ऊपर पुष्प वर्षा कर और रंग उछाल कर होली खेली. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लोगों को होली की बधाई देते हुए लिखा- रंग और उमंग के महापर्व ‘होली’ के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’ रंग, उमंग, उत्साह वाली होली, समता, समरसता, सौहार्द वाली होली, असत्य पर सत्य की विजय की होली, प्रदेश वासियों को ‘रंगोत्सव’ की पुनश्च शुभकामनाएं!

Share:

Pakistan: Bodies found in Jaffar Express being sent to Quetta hospitals, roads blocked

Fri Mar 14 , 2025
New Delhi: Bodies and injured have been brought to hospitals in Quetta after the Baloch Liberation Army captured the Jaffar Express near Bolan Pass in Balochistan, Pakistan. Security has been tightened at Quetta Civil Hospital and CMH and nearby roads have been closed. According to the agency, a Balochistan Railway official said, “On Thursday morning, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved