img-fluid

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को मिली नई टीम, IPL 2025 के बाद करेंगे इस देश का दौरा

March 14, 2025

नई दिल्ली । भारतीय टीम (Indian Team)के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल(Star leg spinner Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड का दौरा (Tour of England)करेंगे. जहां वह नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप में हिस्सा लेंगे. इस खबर की पुष्टि स्वयं नॉर्थम्पटनशायर ने की है. इंग्लिश क्लब की तरफ से बीते गुरुवार (13 मार्च 2025) को एक पोस्ट साझा करते हुए बताया गया, ‘भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आगामी जून से लेकर सीजन के अंत तक नॉर्थम्पटनशायर की टीम का हिस्सा रहेंगे.’

दोबारा टीम के साथ जुड़कर खुश हैं चहल


नॉर्थम्पटनशायर की टीम के साथ दोबारा जुड़कर युजवेंद्र चहल भी काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी भावना साझा करते हुए कहा, ‘पिछले सीजन में मैंने यहां अपने पूरे समय का आनंद लिया था. इसलिए वापस आकर यहां बहुत खुश हूं. वहां के ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उसका हिस्सा बनाकर काफी प्रसन्न हूं.’

 

चहल ने पिछले साथ किया था धमाकेदार प्रदर्शन

नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से शिकरत करते हुए पिछले साल चहल का प्रदर्शन काफी आला दर्जे का था. उन्होंने टीम को चौथे पायदान तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे.

इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 99 रन खर्च कर नौ विकेट रहा था. फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि एक बार फिर वह अपनी उम्दा गेंदबाजी से उनके लिए काफी अहम साबित होंगे.

चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बात करें चहल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारत के लिए अबतक 72 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्हें वनडे की 69 पारियों में 27.13 की औसत से 121 और टी20 की 79 पारियों में 25.09 की औसत से 96 सफलता हासिल हुई है

Share:

क्रेडिट कार्ड देने के लिए बैंक क्‍यों लगाते हैं बार-बार फोन, क्‍या होता है फायदा या कोई ट्रैप तो नहीं?

Fri Mar 14 , 2025
नई दिल्ली । भारत (India) में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन तेजी से बढ़ रहा है. क्रेडिट कार्ड का मतलब है कि यूजर के हाथ में एक ऐसा कार्ड, जिससे वह बाजार (Market) में कहीं से भी उधार में कुछ भी उठा सकता है. भुगतान के लिए लगभग 45 दिनों का समय मिलता है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved