नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले (Bhadohi district of Uttar Pradesh)में कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले(gang rape cases) की पीड़िता का अदालत में गवाही (Testimony in court)देने से एक दिन पहले कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबालिग के पिता ने जमानत पर रिहा आरोपी समेत 2 लोगों के खिलाफ गोपीगंज थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया।
अदालत में गवाही देने से एक दिन पहले दुष्कर्म पीड़िता का अपहरण
मिली जानकारी के मुताबिक, गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर में 16 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की का 17 वर्षीय नाबालिग और 19 वर्षीय जाबिर अली ने अपहरण कर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जाबिर अली को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग अब भी बाल सुधार गृह में है जबकि जाबिर अली जमानत पर है। श्याम बिहारी ने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई जारी है और 12 मार्च को नाबालिग लड़की को गवाही देनी थी।
आरोपी पर लगे गंभीर आरोप
बताया जा रहा रहा है कि पीड़िता के पिता ने बुधवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 11 मार्च को उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया ताकि वह अदालत में गवाही नहीं दे सके। अधिकारी ने बताया कि पुलिस नाबालिग लड़की का पता लगाने और आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved