img-fluid

अब MPSC भर्ती परीक्षाएं मराठी में होंगी आयोजित, महाराष्ट्र CM फडणवीस का बड़ा ऐलान

March 13, 2025

मुंबई: आमतौर पर लोक सेवा आयोग के तहत होने वाली भर्ती परीक्षाएं हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित की जाती हैं, लेकिन महाराष्ट्र में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की है. उन्होंने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग यानी एमपीएससी (MPSC) के माध्यम से आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाएं मराठी में आयोजित की जाएंगी. बीते बुधवार को उन्होंने राज्य विधान परिषद में शिवसेना विधायक मिलिंद नार्वेकर द्वारा उठाए गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए ये घोषणा की.



दरअसल, मिलिंद नार्वेकर ने कहा कि कृषि और इंजीनियरिंग से जुड़ी कुछ परीक्षाएं सिर्फ अंग्रेजी में ही ली जाती हैं. फिर उन्होंने पूछा कि इंजीनियरिंग से जुड़ी परीक्षाएं मराठी में क्यों नहीं ली जा रही हैं? इस सवाल के जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा कि ये परीक्षाएं पहले से ही मराठी और अंग्रेजी दोनों में आयोजित की जाती हैं. हालांकि कोर्ट ने कुछ मामलों में फैसला सुनाया था कि कुछ परीक्षाएं (खासकर कृषि इंजीनियरिंग से संबंधित परीक्षाएं) सिर्फ अंग्रेजी में ही आयोजित की जानी चाहिए.

सीएम ने कहा, ‘जब मामला कोर्ट में लाया गया, तो सरकारी स्तर पर चर्चा हुई और पाया गया कि इन विषयों के टेक्स्ट बुक्स मराठी में उपलब्ध नहीं थे. इसे कोर्ट के ध्यान में लाया गया और उसने तर्क स्वीकार कर लिया’. मुख्यमंत्री ने कहा कि टेक्निकल विषयों के लिए मराठी टेक्स्ट बुक्स उपलब्ध कराने के प्रयास चल रहे हैं.

Share:

कर्नल पार्वती जांगिड़: 100 असाधारण महिला चेंजमेकर में शामिल, तीसरी वैश्विक रैंक

Thu Mar 13 , 2025
नई दिल्ली। राष्ट्र के प्रति जीने–मरने के जज्बे ने कर्नल (मानद) पार्वती जांगिड़ को भारतवर्ष के अंतिम छोर बाड़मेर के सीमावर्ती गागरिया गाँव से उठाकर ससम्मान विश्व पटल पर खड़ा कर दिया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जारी की गई दुनिया की 100 असाधारण चेंजमेकर महिलाओं की सूची इस प्रतिष्ठित सूचि में भारत से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved