नई दिल्ली: लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भारत ने यूके सरकार से चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने यूके विदेश ऑफिस के बयान का संज्ञान लिया है. दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है? और फिर क्या बयान जारी किया जाता है. उसके बाद हम अपनी अगली कार्रवाई के बारे में सोचेंगे.”
विदेश मंत्रालय ने सख्त लहजे में कहा, “यूके में खालिस्तानी तत्वों को ऐसा करने का लाइसेंस मिला है, ऐसा लगता है कि वहां के लोग इसे सीरियसली नहीं लेते हैं, यही कारण है कि ये लोग डराने-धमकाने की कोशिश करते हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved