img-fluid

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता के रिसेप्शन में शामिल हुए PM मोदी, दिया आशीर्वाद

  • March 07, 2025

    गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद निवासी और मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास (Famous poet Dr. Kumar Vishwas) ने अपनी बेटी अग्रता शर्मा (Daughter Agrata Sharma) और दामाद पवित्र खंडेलवाल (Son-in-law Pavitra Khandelwal.) के लिए भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस मौके पर पहुंच कर नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। उन्हें नए जीवन की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें पीएम मोदी और डॉ. कुमार विश्वास को हल्का-फुल्का क्षण बिताते देखा जा सकता है। इन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।


    पीएम नरेंद्र मोदी ने अग्रता शर्मा-पवित्र खंडेलवाल के रिसेप्शन समारोह में भाग लिया। समारोह की रौनक बढ़ाई। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। कुमार विश्वास की बेटी अग्रता ने गाजियाबाद के डीपीएस से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन में बिजनेस स्कूल में एडमिशन लिया। अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्किटिंग में मास्टर ड्रिगी ली। अभी वह डिजिटल खिलाड़ी नाम की कंपनी चला रही हैं। उनके रिसेप्शन में पीएम मोदी के पहुंचने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

    पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल डॉ. कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। पिछले वर्षों में कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच के संबंध चर्चा का विषय रहे हैं। कुमार विश्वास लगातार आदमी पार्टी संयोजक के खिलाफ बोलते रहे हैं। पिछले दिनों हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली। आम आदमी पार्टी करीब एक दशक बाद दिल्ली की सत्ता से बेदखल हो गई। दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार का गठन हुआ।

    इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. कुमार विश्वास की पुत्री के रिसेप्शन समारोह में पहुंचे। दोनों की जुगलबंदी शानदार दिखी। इसको लेकर अब चर्चा का बाजार गरमा रहा है। सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास और भारतीय जनता पार्टी की नजदीकी को लेकर भी कई प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है। वहीं, कई लोग अलग-अलग सवाल करने लगे हैं। कहा जा रहा है कि राजनीतिक विचारधारा का कभी भी निजी संबंधों पर राजनेता असर नहीं पड़ने देते हैं।

    हालांकि, यूजर्स का सवाल है कि क्या बेटी की शादी के रिसेप्शन समारोह में भी कुमार विश्वास ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया? या फिर अरविंद केजरीवाल उनकी बेटी के रिसेप्शन का आमंत्रण मिलने के बाद भी नहीं आए। इसको लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम में आने की फोटो या वीडियो सामने नहीं आई है। दोनों एक समय में करीबी माने जाते रहे हैं।

    उदयपुर में हुई थी शादी
    मशहूर कवि, कथावाचक और पूर्व राजनेता डॉ. कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस होटल में संपन्न हुई थी। पिछले दिनों तीन दिनों तक चले विवाह समारोह के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अग्रता और पवित्र खंडेलवाल की शादी के समारोह को कवि ने गोपनीय रखा था। इस कार्यक्रम में केवल परिवार के लोगों और कुछ निकटवर्ती लोगों को आमंत्रित किया गया। हालांकि, रिसेप्शन समारोह काफी भव्य रहा।

    बाबा बागेश्वर भी आए नजर
    अग्रता-पवित्र के रिसेप्शन समारोह में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी नजर आए। बाबा बागेश्वर भी एक बड़े कथावाचक हैं। वहीं, पिछले दिनों डॉ. कुमार विश्वास ने कविता के साथ सबके अपने राम कार्यक्रम के साथ कथावाचन शुरू किया है। उनके अलावा ग्रैंड रिसेप्शन में कई राजनेता, फिल्म स्टार्स और नामी हस्तियां दिखाई दीं। रिसेप्शन में तो कुछ कटेंट किएटर्स और यूट्यूबर्स भी दिखे।

    कार्यक्रम में चर्चित सिंगर बी प्राक, कवि एवं टीवी कलाकार शैलेंद्र लोढ़ा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, उमेश गौतम भी दिखाई दिए। इनके अलावा समाजवादी पार्टी सांसद प्रो. रामगोपाल यादव भी कार्यक्रम में दिखे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी कार्यक्रम में देखा गया।

    Share:

    भगोड़े IG साहब के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, यहां अपने ही फरार चीफ की तलाश में पुलिस, जानें

    Fri Mar 7 , 2025
    नई दिल्ली । श्रीलंका में पुलिस (Police in Sri Lanka)अपने ही प्रमुख की तलाश(Looking for a Chief) कर रही है जिन्हें भगोड़ा माना(considered a runaway) जा रहा है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता बुद्धिका मनथुंगा (Police spokesperson Buddhika Manathunga)ने गुरुवार को यहां दी। देशबंधु तेन्नाकून सैद्धांतिक रूप से अब भी देश के पुलिस प्रमुख हैं। वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved