
- सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने लिया निर्णय, शराब बेचने वाले और पीने वालों पर लगेगा जुर्माना
पाटन। भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा द्वारा पाटन के ग्राम पौड़ी खुर्द को समस्त ग्रामवासियों महिला शक्ति और पुलिस प्रशासन के सामने नशामुक्ति घोषित किया गया। ग्रामीणों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम में कोई भी व्यक्ति शराब नहीं बेचेगा, ना ही कोई कच्ची शराब बनाएगा और ना ही कोई शराब पीकर के गांव में गाली गलौज करेगा।
यदि कोई यह करता है तो उसे 11 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा, जो की ग्राम के मंदिर में पैसा लगाया जाएगा और उस व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही कराई जाएगी। साथ ही ग्राम पौड़ी खुर्द में भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा एक नशा मुक्ति समिति का भी गठन किया गया है जो ग्राम को नशा मुक्त बनाये रखने में हर संभव प्रयास करेगी। बैठक में भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी नशा मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष नवल सिंह लोधी तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह एवं जिला सचिव मोहित गोस्वामी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।