img-fluid

राबड़ी देवी ने चुनाव से पहले तेजस्वी के जेल जाने के बीजेपी के दावे पर दिया बयान, बोलीं- हम डरने वाले नहीं हैं

  • March 01, 2025

    पटना । बिहार (Bihar) में सियासी सरगर्मी के बीच विधान परिषद (Legislative Council) में नेता विपक्ष राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने बड़ा बयान दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के जेल जाने के बीजेपी (BJP) के दावे पर उन्होने कहा कि चाहे बीजेपी तेजस्वी यादव को जेल भेज दे, लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं। सपरिवार जाने को तैयार हैं, हम लोग कहां भागते हैं। वो लोग डरपोक हैं, लूट,चोरी, डकैती, अपहरण, बलात्कार क्या चीज बिहार में नहीं हो रही। लॉ एंड ऑर्डर बिहार में पूरी तरह खराब है। हम तो जाने को तैयार हैं। लालू यादव और पूरा परिवार बेकसूर हैं। जनता भी जानती है, कुछ होना नहीं है।


    वहीं तेजस्वी यादव के 2025 में मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि ये फैसला जनता के हाथ में है। हम लोगों (नेताओं) के हाथ में नहीं है। जनता जो करेगी ठीक ही करेगी। वहीं एनडीए में सीएम फेस को लेकर जारी हलचल के बीच के नेता विपक्ष ने कहा कि हमारे लिए नीतीश कुमार कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं, बिहार की जनता मुद्दा है। बीजेपी और नीतीश कुमार को जो करना हो वो करें। नीतीश विपक्ष का मुद्दा नहीं हैं।

    वहीं बजट सत्र पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण पर राबड़ी देवी ने कहा कि जो अभिभाषण हुआ है उसमें कोई तथ्य नहीं है। सरकार का सिर्फ गुणगान किया गया है। बिहार में जितने भी राज्यपाल आए हैं एक ही तरह का सभी लोग भाषण देते हैं। जो संबोधन किया है सभी चीज पुरानी है।

    Share:

    कंगना के साथ विवाद खत्म होने पर जावेद अख्तर बोले-'उन्होंने माफी मांग ली'

    Sat Mar 1 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच सालों से चला आ रहा लीगल मामला अब खत्म हो गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने खुद इस बात की जानकारी दी। वहीं, जावेद अख्तर ने भी इस मामले में बयान दिया। उन्होंने कहा कि कंगना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved