इंदौर: इंदौर (Indore) के एक कॉलेज (Collage) को चार छात्र नेताओं (Student Leaders) को निष्कासित करना पड़ गया. उसकी वजह बहुत ही हैरान करने वाली है. इन छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर में होली (Holi) मनाने की इजाजत ना दिए जाने पर महिला प्रिंसिपल और प्रोफेसर (Principals and Professors) समेत 150 लोगों को बंधक (Hostage) बना लिया था. यह जानकारी कॉलेज के अधिकारी ने दी है.
यह घटना सोमवार को गवर्मेंट होल्कर साइंस कॉलेज (Government Holkar Science College) में हुई. इसके बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए. कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा कि अनुशासन समिति ने चार छात्र नेताओं को घटना के संबंध में निष्कासित कर दिया है और उनसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन ने अपनी जांच में चारों छात्रों को दोषी पाया था.
जांच रिपोर्ट के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि स्टूडेंट्स ने 23 फरवरी को एक पोस्टर लगाया था जिसमें बिना प्रिंसिपल की इजाजत लिए सात मार्च को होली आयोजित करने की बात कही गई थी. आदेश मिलने पर पोस्टर को हटा दिया. चार छात्र नेताओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और कॉलेज के यशवंत हॉल पहुंच गए. और बाहर से बंद कर दिया और इतना ही नहीं पावर सप्लाई भी बंद कर दिया.
जांच में इसे अनुशासनहीन व्यवहार करार दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की गई. जब स्टूडेंट्स ने यशवंत हॉल को बाहर से बंद किया तब वहां एक बैठक चल रही थी जिसमें 150 लोग मौजूद थे. इस बैठक में प्रिंसिपल, प्रोफेसर और कॉलेज के अन्य स्टाफ भी थी. छात्रों के हंगामे के कारण वे आधे घंटे उसमें फंसे रहे.
कॉलेज में कुछ स्टूडेंट्स ने 7 मार्च को ‘होल्कर का होली फेस्ट’ आयोजित करने का मन बनाया था जिसके लिए 150 रुपये एंट्री फीस थी. इसमें डीजे परफॉर्म करता और रेन डांस होता. इसको सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाला कोचिंग क्लास स्पॉन्सर कर रहा था. कॉलेज प्रशासन द्वारा अनुमति ना दिए जाने के बाद भी स्टूडेंट्स ने पोस्टर लगा दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved