नई दिल्ली. गाजा (Gaza) में चल रहे संघर्ष के बीच संघर्षविराम (ceasefire) के तहत हमास (Hamas) ने चार बंधकों (four hostages) के शव इजरायल (Israel) को सौंप दिए हैं. इजरायल की तरफ से भी दर्जनों फिलिस्तीनी (dozens of Palestinians) कैदी रिहा (released) किए गए हैं, और बताया जा रहा है कि इजरायल से 600 कैदियों की रिहाई होनी हैं. इस घटना से वहां चल रहे संघर्षविराम में एक नई कड़ी जुड़ी है, लेकिन इस सप्ताह संघर्षविराम समाप्त हो रहा है और आगे के लिए हमास को कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.
हमास ने अभी तक संघर्षविराम के अगले चरण के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिलने की बात कही है. दूसरी तरफ, इजराइल बंधकों के शवों की फॉरेंसिक पहचान कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमास ने वापस वही शव सौंपे हैं जिनकी उन्हें उम्मीद थी. यह प्रक्रिया इजरायल के लिए अहम है क्योंकि इससे पार पाकर वे 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई करेंगे.
फिलिस्तीनी कैदियों का धूमधाम से हुआ स्वागत
इजरायली जेल से रिहा किए गए फिलिस्तीनी कैदी बताया जा रहा है कि वेस्ट बैंक में पहुंच चुके हैं जहां उनका रामल्लाह कल्चरल पैलेस में बड़ी धूमधाम के साथ स्वागत किया गया. इजरायली मीडिया ने अरब न्यूज के हवाले से बताया कि कुल 37 फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक में रिहा किए गए हैं, जबकि पांच लोग पूर्वी येरुशलम में अपने घर लौट गए.
फिलिस्तीनी कैदियों के संगठनों द्वारा जारी लिस्ट के आधार पर, 151 सुरक्षा कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिनमें से 97 लोगों को निर्वासित किया जाएगा और 12 लोगों को गाजा में रिहा किया जाएगा.
गाजा लौटने वाले 467 फिलिस्तीनी कौन हैं?
7 अक्टूबर के बाद हिरासत में लिए गए 467 फिलिस्तीनी भी गाजा लौटेंगे, जिनमें 23 नाबालिग और एक महिला शामिल हैं. अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सप्ताह संघर्षविराम समाप्त होने के बाद इजरायल का क्या रुख होता है, जहां नेतन्याहू पर जंग दोबारा शुरू करने का दबाव बनाया जाता रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved