img-fluid

क्या था कारगिल युद्ध का ‘ऑपरेशन सफेद सागर’? जो नेटफ्लिक्स अब बनाने जा रहा शो, जानें

  • February 26, 2025

    नई दिल्ली । भारत की जनसंख्या (Population of India)के एक बड़े हिस्से ने देश (Country)का जो पहला और आखिरी युद्ध (The first and last war)देखा है, वो है 1999 में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan)के बीच हुआ कारगिल युद्ध. ‘LOC कारगिल’ (2003) से लेकर ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ (2020) तक करीब 10 से ज्यादा फिल्में भारत के इस आखिरी युद्ध को अलग-अलग एंगल से पर्दे पर उतार चुकी हैं.

    फिल्मों में इस युद्ध को अधिकतर जमीनी लड़ाई की शक्ल में, भारतीय सेना और वीरों के युद्ध कौशल को हाईलाइट करते हुए दिखाया गया है. मगर कारगिल युद्ध में वायु सेना के योगदान पर ज्यादा फिल्में नहीं हैं. ‘गुंजन सक्सेना’ के अलावा और किसी फिल्म में कारगिल युद्ध का ये हिस्सा बहुत ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया. लेकिन अब नेटफ्लिक्स की एक सीरीज, कारगिल युद्ध में हुए ऑपरेशन सफेद सागर को पर्दे पर एक्सप्लोर करने जा रही है.

    इस सीरीज का नाम है ‘सफेद सागर’. इसके डायरेक्टर ओनी सेन हैं जिन्होंने अरशद वारसी स्टारर सीरीज ‘असुर’ डायरेक्ट की है. ‘सफेद सागर’ में ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा के साथ साउथ के एक्टर सिद्धार्थ, जिम्मी शेरगिल और दीया मिर्जा भी काम करने वाले हैं. आइए बताते हैं कारगिल युद्ध के ऑपरेशन ‘सफेद सागर’ में ऐसा हुआ क्या था जिसपर अब नेटफ्लिक्स शो बनाने जा रहा है.

    कारगिल में वायु सेना का ऑपरेशन सफेद सागर


    कारगिल युद्ध के दौरान इंडियन एयर फोर्स (IAF) के ऑपरेशन्स को ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ नाम दिया गया था. इसकी शुरुआत IAF के चीता हेलिकॉप्टर्स के रेकी मिशन से हुई थी. जब पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ शुरू हुई तो पहले इस मिशन के जरिए ही स्थिति की गंभीरता का पता लगाया गया. इन हेलिकॉप्टर्स में ना कोई कैमरा होता था ना सेंसर, ये हथियारों से भी लैस नहीं थे और इनमें सिंगल इंजन होता था. पायलट्स इन्हें ऐसे इलाकों में लेकर उड़ रहे थे जहां ऑक्सीजन और हवा की डेन्सिटी दोनों बहुत कम रहते हैं.

    हवाई रेकी से स्थिति का पता लगने के बाद IAF ने 8 MI-17 हेलिकॉप्टर्स को काम पर लगाया. सेना की टुकड़ियों को ट्रांसपोर्ट करना, हथियार और कई जरूरी सप्लाई लेकर जाना इन हेलिकॉप्टर्स के हिस्से था. ऐसे ही एक मिशन के दौरान IAF का एक कैनबरा एयरक्राफ्ट, पाकिस्तानी हिट का शिकार हो गया था. मगर पायलट ने शानदार स्किल दिखाते हुए इसे एक इंजन के सहारे श्रीनगर में लैंड करवाया था.

    जमीन पर ही नहीं, हवा में भी वीरता दिखा रहा था भारत

    ट्रांसपोर्ट और सप्लाई के साथ-साथ घायल सैनिकों को एंगेजमेंट पॉइंट से लेकर वापस आना IAF एयरक्राफ्ट्स के हिस्से था. सेना को युद्ध लड़ने के लिए लगातार हथियारों की जरूरत पड़ती थी लेकिन इन्हें सड़क के रास्ते पहुंचाना मुश्किल था. ये काम IAF करती थी. ग्रुप कैप्टन प्रवीर पुरोहित (रिटायर्ड) ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस में ऑपरेशन सफेद सागर के बारे में बताया कि शुरुआत में IAF को, जमीन पर युद्ध लड़ रही सेना को सपोर्ट देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन राजनीतिक मंजूरी मिलने के बाद हेलिकॉप्टर्स को हथियारों से लैस किया गया और भारतीय इलाकों पर कब्जा किए बैठे दुश्मनों को खदेड़ने में इन्हें इस्तेमाल किया गया.

    जैसे-जैसे जमीन पर युद्ध की इंटेंसिटी बढ़ती गई IAF के एयरक्राफ्ट भी बढ़ाए गए. मिग-21, मिग-23 और मिग-27 जैसे फाइटर प्लेन्स को भी दुश्मन की पोजीशन पर हमले करने के लिए लगाया गया. लेकिन मुश्किल भौगोलिक हालातों और बर्फीली पहाड़ियों के बीच मिशन को असरदार बनाना IAF के लिए एक चैलेंज बनता जा रहा था. और आखिरकार मिराज 2000 फाइटर प्लेन को युद्ध में उतारा गया, जिसने भारत की कारगिल विजय में बड़ी भूमिका निभाई.

    कारगिल युद्ध में IAF का ये योगदान कभी बहुत डिटेल में पर्दे पर नहीं उतारा गया है और अब नेटफ्लिक्स अब इसे एक एंगेजिंग शो के रूप में लेकर आएगी. ‘सफेद सागर’ 47 दिन के उस ऑपरेशन पर फोकस करेगा जिसमें IAF के वीर पायलट्स ने पाकिस्तानी सेना को LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) के भारतीय हिस्से से खदेड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सिद्धार्थ, अभय वर्मा, जिम्मी शेरगिल और दीया मिर्जा जैसे दमदार कलाकारों के होने से भी ‘सफेद सागर’ के दमदार होने की उम्मीद की जा सकती है.

    Share:

    CAG रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश, AAP पर लगे आरोप में पूर्व सीएम आतिशी ने ऐसे किया बचाव

    Wed Feb 26 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा(Delhi Assembly) में बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार(BJP’s Rekha Gupta government) ने CAG रिपोर्ट पेश (CAG report presented)किया और पहले दिन शराब नीति से संबंधित गड़बड़ी(Liquor policy mess) वाली रिपोर्ट जारी की गई. इसमें करोड़ों रुपये के नुकसान की बात बताई गई है. पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved