मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena- MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने रविवार रात मुंबई के अंधेरी में एक शादी समारोह (Wedding ceremony) में शिवसेना (Shiv Sena.- UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे से मुलाकात की. ठाकरे ब्रदर्स को सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर के बेटे की शादी में एक साथ देखा गया।
महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में दरार की अटकलों के बीच ठाकरे भाइयों के बार-बार मिलने-जुलने से सियासी हलकों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है, कहा तो ये भी जा रहा है कि राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव से पहले MNS और उद्धव गुट अपने राजनीतिक मतभेदों को दूर करना चाहते हैं।
दोनों भाइयों के बीच ये तीसरी सार्वजनिक मुलाकात थी, जिससे MNS और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
उद्धव और राज पिछले तीन महीने में कब-कब मिले?
– 15 दिसंबर 2024- राज ठाकरे मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में रश्मि ठाकरे के भाई श्रीधर पाटनकर के बेटे शौनक पाटनकर की शादी में शामिल हुए.
– 22 दिसंबर 2024- राज ठाकरे की बहन जयवंती ठाकरे-देशपांडे के बेटे की शादी में भी उद्धव और राज ठाकरे एक साथ दिखे थे. शादी दादर के राजे शिवाजी स्कूल में हुई थी।
– 23 फरवरी 2025- सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर के बेटे की शादी के दौरान अंधेरी में राज और उद्धव ठाकरे की मुलाकात और अनौपचारिक बातचीत हुई।
राजनीतिक समीकरणों में बदलाव के संकेत!
महाविकास अघाड़ी (MVA) और महायुति में दरार की चर्चाओं के बीच ठाकरे भाइयों की ये मुलाकातें अहम मानी जा रही हैं. हाल ही में पुणे और शिवसेना भवन, मुंबई में ठाकरे भाइयों के एकजुट होने की अपील वाले बैनर भी लगाए गए, जिससे इस मुद्दे को और हवा मिली है।
क्या MNS और उद्धव गुट साथ आएंगे?
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के रिश्ते सालों से तल्ख रहे हैं, जहां राज ठाकरे कभी बालठाकरे के उत्तराधिकारी माने जाते थे, वहीं वे उद्धव ठाकरे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बन गए हैं. लेकिन इन सार्वजनिक मुलाकातों ने राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावनाएं बढ़ा दी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved