img-fluid

AI में भारत की प्रगति की दुनिया कर रही सराहना… मन की बात में PM मोदी

  • February 23, 2025

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मन की बात कर रहे हैं. 23 फरवरी को प्रसारित होने वाले मन की बात का ये 119वां एपीसोड है. साल 2025 का ये दूसरा एपिसोड है. इसे पीएम मोदी ने 19 जनवरी को देश वासियों से मन की बात की थी.

    भारत में स्पेस ने जो शानदार सेंचुरी बनाई है आज उसके बारे में मैं आपसे बात करूंगा. स्पेस साइंस में भारत ने एक नया इतिहास बनाया है. स्पेस के क्षेत्र में भारत की शुरुआत बड़े ही सामान्य तरीके से हुई थी. इसरों की सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है. 460 सेटेलाइट लांच की गई हैं. इसमें दूसरे देशों के भी सेटेलाइट शामिल हैं. नारी शक्ति को भी इसमें शामिल किया गया है. आने वाले नेशनल साइंस डे को सेलीब्रेट करने की बात कही है.

    एआई के क्षेत्र में भी भारत नई उंचाइयों तक पहुंच रहा है. स्पेस सेक्टर हो या फिर एआई युवाओं की भागीदारी काफी तेजी से बढ़ रही है. AI में भारत की प्रगति की दुनिया सराहना कर रही है.


    8 मार्च को महिलाएं पीएम मोदी के अकाउंट पर शेयर कर सकेंगी अनुभव

    8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. सभी विद्याएं देवी के ही विभिन्न स्वरूपों की अभिव्यक्ति हैं. बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है. संविधान सभा में हंसा मेहता जी ने कहा था. पीएम मोदी ने कहा कि इंस्टाग्राम और एक्स को एक दिन के लिए देश की महिलाओं को समर्पित किया जाएगा. प्लेटफॉर्म भले ही मेरा होगा, लेकिन वहां उनके अनुभव और चुनौतियों को 8 मार्च को मेरे एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट से दुनिया तक उनकी बात को पहुंचाया जाएगा.

    हमारे बहुत से खिलाड़ी खेलो इंडिया अभियान की देन हैं. उत्तर प्रदेश के सचिन यादव, हैमर थ्रो खिलाड़ी अनुष्का यादव, हरियाणा की पूजा सहित कई खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. उत्तराखंड में आयोजित खेल कार्यक्रम में युवाओं ने साबित कर दिया कि कंफर्ट को तोड़ने वाले ही चैंपियन बनते हैं.

    बिना डरें दें परीक्षा

    बोर्ड एक्जाम वॉरियर को ढेर सारी शुभकामनाएं. आप बिना डरे अपनी परीक्षा दीजिए. इस बार एक्सपर्ट्स के साथ 8 अलग-अलग एपिसोड को परीक्षा की चर्चा में शामिल किया.

    Share:

    ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बाइकर ने ली कार सवार अंकल की क्‍लास, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

    Sun Feb 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया (Social media) पर हर दिन न जाने कितने वीडियो वायरल (Video viral) होते हैं, मगर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में एक बाइक सवार (Bike rider) और कार ड्राइवर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved