बालासोर: ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन (new jalpaiguri train) के पटरी से उतरने की बात कही जा रही है. बालासोर जिले में सबिरा पुलिस स्टेशन के पास यह ट्रेन पटरी से उतरी हुई बताई जा रही है. पटरी से उतरने के बाद यह ट्रेन बिजली के खंभे से टकरा गई. गनीमत है कि ट्रेन में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. एक रेलवे अधिकारी ने इस मामले में जानकारी दी है.
दक्षिण पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अभी किस कारण से यह ट्रेन पटरी से उतरी है. इसकी भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जांच के बाद पूरी बात स्पष्ट हो जाएगी कि आखिरी इस ट्रेन हादसे के पीछे कारण क्या था?
न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद उसमें बैठे यात्री ट्रेन से बाहर आ गए और लोगों की भीड़ दिखाई दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर कुछ रेलवे अधिकारी और पुलिसकर्मी भी पहुंचे हुए थे. ट्रेन हादसे के बाद चारोतरफ अफरातफरी रही. जल्द ही इस ट्रेन की जांच करके और वापस पटरी पर लाकर फिर से चलाया जा सकता है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें 12 से ज्यादा यात्रियों की जान चली गई थी. यह हादसा यात्रियों के बीच अचानक अफवाह फैलने की वजह से हुई थी. दरअसल, अफवाह उड़ी थी कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसके बाद यात्री ट्रेन से एक-एक करके कूदने लगे. उसी समय दूसरी तरफ से ट्रेन आ गई थी. जिसके चपेट में आने से 12 से ज्यादा यात्रियों की जान चली गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved