नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को मॉरीशस जाएंगे. मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पीएम मोदी गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे. देश के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने राष्ट्रीय सभा में इस बात का ऐलान किया कि उन्होंने पीएम मोदी को मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर निमंत्रण दिया था और पीएम मोदी ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, हमारे देश की स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के समारोह के मौके पर मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण के बाद, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए सम्मानित अतिथि बनने के लिए सहमत हुए हैं.
मॉरीशस के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण स्वीकार करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी करना हमारे देश के लिए एक सौभाग्य की बात है, जो अपने बहुत व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद और पेरिस और अमेरिका की अपनी हालिया यात्राओं के बावजूद हमें यह सम्मान दे रहे हैं. वह हमारे विशेष अतिथि के रूप में यहां आने के लिए सहमत हो गए हैं. पीएम मोदी की यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है.
जहां इस बार मॉरीशस ने पीएम मोदी को इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया है. वहीं, इससे पहले पिछले साल 2024 में मॉरीशस के 56वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं. राष्ट्रपति मुर्मू का सर शिवसागर रामगुलाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ ने गर्मजोशी से स्वागत किया था.
मॉरीशस में नवीन रामगुलाम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 2024 में आम चुनावों में बंपत जीत हासिल की, जिससे पूरे एक दशक के बाद प्रधान मंत्री के रूप में उनकी वापसी हुई है. उनकी जीत दर्ज करने के मौके पर प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी थी और उन से बातचीत भी की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि जीत के बाद मेरी मेरे दोस्त नवीन रामगुलाम से बात हुई और मैं उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देता हूं. मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया है. हम अपनी विशेष साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved