img-fluid

PM मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर, आज से ट्रंप से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • February 12, 2025

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 फरवरी से दो दिनी अमेरिका दौरे (America tour) पर रहेंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) से व्यापार, आव्रजन, रक्षा, टैरिफ जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों के बीच पिछले पांच साल में व्यापार संबंध तेजी से बढ़ा है। कोविड के बाद से अमेरिका (America) संग भारत का व्यापार (India’s business) 88.9 अरब डॉलर (88.9 billion dollars) से बढ़कर 119.7 अरब डॉलर (119.7 billion dollars) हो गया है, जबकि निर्यात भी पांच साल में 17.3 से बढ़कर 35.3 अरब डॉलर हो गया है।


    ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी मुलाकात करने वाले विश्व नेताओं में तीसरे हैं। इससे पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और जापानी पीएम शिगेरु इशिबा यात्रा कर चुके हैं। यह यात्रा भारत-अमेरिकी संबंधों के बढ़ते कद को बताती है पर ट्रैरिफ मुद्दे के बीच यह यात्रा भारत के लिए एक मौका भी है। मोदी उत्पादों पर आयात शुल्क कम करने, रक्षा और ऊर्जा सौदों के जरिये व्यापार घाटे में कटौती करने की योजनाओं पर भारत का पक्ष रख सकते हैं। इससे संभावना है कि टैरिफ मामले का मुद्दा संभल सके।

    मुलाकात में व्यापार एजेंडा सबसे आगे
    यात्रा में व्यापार एजेंडा शीर्ष पर रहेगा। ट्रंप ने भारत को एक बड़ा टैरिफ निर्माता कहा है, लेकिन नए शुल्क की घोषणा करने से परहेज किया है। भारत भी आयात पर शुल्क में कटौती कर रहा है।

    रक्षा सौदों पर भी रहेगा जोर
    भारत ने अमेरिका से वर्ष 2008 से लगभग 20 अरब बिलियन डॉलर के रक्षा उपकरण खरीदे हैं। इसमें सी-130जे और सी-17 विमान शामिल हैं। भारत 31 ड्रोन अमेरिकी से खरीदना चाहता है और लगभग 114 लड़ाकू विमानों के लिए टेंडर जारी हो चुका है।

    टैरिफ के बीच यात्रा
    चीन के स्टील और एल्युमीनियम पर अमेरिका के अधिक टैरिफ की संभावना से भारतीय बाजार में सस्ते आयात के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। वहीं भारत ने अमेरिका को 457 मिलियन डॉलर का लोहा और इस्पात भारत ने अमेरिका को निर्यात किया है। इसके अलावा 950 मिलियन डॉलर तक एल्युमीनियम से बनी वस्तुओं का निर्यात भी कर चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इतनी ज्यादा मात्रा में निर्यात से भारतीय बाजार में डंपिंग का खतरा भी हो सकता है।

    एच-1बी वीजा और अप्रवासी मुद्दा रहेगा हावी
    मोदी-ट्रंप की मुलाकात के दौरान एच-1बी वीजा व अवैध अप्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर ले जाने का मुद्दा हावी रह सकता है। ट्रंप एच-1बी वीजा कार्यक्रम में बदलाव करने की तैयारी में हैं। वहीं, भारत भेजे गए अवैध अप्रवासियों को बेड़ियों में बांधे जाने को लेकर मोदी दूसरे पक्ष पर अपना मत रख सकते हैं।

    रात्रि भोज में शामिल हुए प्रधानमंत्री
    फ्रांस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एलिसि पैलेस में आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने मोदी का स्वागत किया। ‘एक्स’ पर मोदी ने कहा, मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर बहुत खुश हुआ। मैक्रों ने भी एक्स पर कहा, मोदी और मेरे दोस्त का भव्य स्वागत है।

    एआई का उपयोग कर रहे 65 फीसदी लोग
    देश में 65 लोग एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के एक शोध के अनुसार ये आंकड़ा दुनिया के औसत से दो गुना अधिक है। ग्लोबल ऑनलाइन सेफ्टी सर्वेक्षण में 13 से 17 साल के 15 हजार किशोरों पर सर्वेक्षण किया गया जिसमें ये नतीजा निकलकर सामने आया है।

    Share:

    महाकुंभः माघ पूर्णिमा पर आज करोड़ों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, प्रयागराज शहर नो-ह्वीकल जोन घोषित

    Wed Feb 12 , 2025
    प्रगायराज। महाकुंभ (Mahakumbh) में पांचवें स्नान पर्व (Fifth bathing festival) माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima) पर बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी (Dip of Devout faith) लगाएंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मेला क्षेत्र (Fair area.) के साथ प्रयागराज शहर (Prayagraj city) को भी नो-ह्वीकल जोन घोषित (No-vehicle zone […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved