img-fluid

IPL 2025 में लागू होगा ICC का ये बड़ा नियम

February 11, 2025

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है। हालांकि अब तक आईपीएल के पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। 10 टीमें आईपीएल (IPL ) में भाग लेने के लिए तैयार हैं। खास बात ये है कि इस बार सभी टीमें बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली हैं। हालांकि आईपीएल 2025 में आईसीसी का एक नया नियम आने वाला है।

दरअसल आईपीएल में अब तक खेले गए संस्करण में आईपीएल के खुद के ही नियम होते थे। लेकिन अब आईपीएल टीमों को आईसीसी के आचार संहिता के नियमों का पालन करना होगा। आईसीसी का ये नियम सभी टीमों पर लागू होने वाला है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल जारी रहेगा। हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर पिछले साल काफी बवाल भी हुआ था। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने इस रूल की आलोचना की थी। बावजूद इसके आगामी सीजन में इम्पैक्ट खिलाड़ियों का रूल जारी रहेगा।


इससे पहले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतिहास रचा था। फ्रेंचाइजी ने इतिहास की सबसे बड़ी आईपीएल बोली लगाकर ऋषभ पंत को अपने दल का हिस्सा बनाया था। पंत पर फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा था।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 23.75 करोड़ रुपये में वेंकटेश अय्यर को अपने दल का हिस्सा बनाया था। ऋषभ पंत को एलएसजी ने कप्तान भी बनाया है, जबकि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने कप्तान घोषित किया है। आईपीएल 2025 में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल में हर साल सुर्खियां बिखेरते हैं। फैंस इन स्टार खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए बेताब रहते हैं।

Share:

11 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

Tue Feb 11 , 2025
1. दिल्ली में हार के बाद केजरीवाल ने बदला सियासी रुख, आज पंजाब के AAP विधायकों की बुलाई बैठक दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की करारी हार के बाद पंजाब की सियासत (Politics of Punjab) का रुख बदलना शुरू हो गया है। इस बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved