नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही देश के अलग-अलग कोनों में भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए जा रहे हैं। वहीं अब राजस्थान के बीकानेर (Bikaner, Rajasthan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीकानेर में भूंकप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। आज यानी रविवार की दोपहर 12:58 बजे बीकानेर में भूकंप के झटके लगे। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप से जुड़ी जानकारी साझा की है। खबरों की मानें तो इस भूकंप का केंद्र महामसर रहा है। वहीं महामसर के आसपास 10 किलोमीटर तक के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। NCS के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.6 थी।
बीकानेर में अचानक आए भूकंप के झटकों से लोग बुरी तरह सहम गए हैं। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि इस भूकंप में किसी की जान-माल की हानि नहीं हुई है। कई लोग भूकंप से जुड़े अनुभव साझा कर रहे हैं। खबरों की मानें तो भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। बीकानेर के अलावा नोखा और लूणकरणसर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गनीमत थी कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved