img-fluid

स्कूलों की छुट्टियां मगर बच्चों ने घरों में सरस्वती पूजन किया, पूरे शहर में बसंत

February 02, 2025

  • गूंज उठीं शहनाईयां, विभिन्न समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

इंदौर। शुभ वसंत पंचमी के मौके पर आज शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों युवाओं के घर बसेंगे, वहीं आज विभिन्न समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में आयोजित किए जा रहे हैं , सुबह से देर रात तक शहर में खुशियों की शहनाईयां और बैंड बाजे गूंजेंगे।

वसंत पंचमी को धर्मशास्त्रों और पंचांगों में अबूझ श्रेष्ठ मुहूर्त कहा जाता है , आज के दिन मांगलिक कार्य या शादियां करने के लिए पंडित से पूछने की जरूरत नहीं होती इसी के चलते आज शहर में शादियों की धूमधाम सुबह से देर रात तक रहेगी। दिन में जहां एक ओर जगह-जगह मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं दूसरी ओर बैंड और शहनाइयों की धुन भी गूंजेगी। विभिन्न समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सैकड़ों जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे, जिसके चलते शहर के सभी मैरिज हॉल, बैंक्वेट और होटल पहले से ही बुक है। शादियों को लेकर शनिवार को शहर के बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही। राजबाड़ा, कपड़ा मार्केट , सराफा , बर्तन बाजार , मारोठिया में पैर रखने की जगह नहीं थी। बाजारों में लोग शादियों की तैयारी में खरीदारी करते नजर आए।

इन समाजों में रहेगी सामूहिक विवाह की धूमधाम 

कोरी कोली समाज का सामूहिक विवाह नदी ग्राम मैदान पाटनीपुरा पर आयोजित होगा, 9 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। मुराई मौर्य समाज का विवाह सम्मेलन इन्द्र पुरी कालोनी चन्द्रगुप्त मौर्य उद्यान में आयोजित होगा। 9 कन्याओं का निशुल्क विवाह कराया जाएगा। नार्मदीय ब्राह्मण समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा वहीं अहिरवार समाज का सामूहिक विवाह 3 फरवरी को संत रविदास धाम विजय नगर में आयोजित किया जाएगा। 11 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगे।

वसंत पंचमी पर इसलिए होती है सबसे ज्यादा शादियां 

धर्मशास्त्रों और ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन कोई दोष नहीं होता और यह सर्वश्रेष्ठ योग होता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के विवाह पूर्ण होने के बाद तिलक समारोह हुआ था और शादी की रस्मों की भी शुरुआत हुई थी. इस दिन विवाह के साथ अन्य कई शुभ काम किए सकते है जैसे अक्षर अभ्यासम, विद्या आरंभ, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, वाहन खरीदना, घर खरीदना, बिजनेस की शुरुआत की जाती है ।

Share:

प्रेसवार्ता में फूट-फूटकर रोये सांसद, दुष्कर्म मामले में कार्रवाई न होने पर इस्तीफे की दी चेतावनी

Sun Feb 2 , 2025
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता की इस दौरान घटना की निंदा करते हुए वह फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा वीभत्स है। कानून व्यवस्था बद से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved