img-fluid

पटवारियों ने घेरा कलेक्टर कार्यालय, खूब नारेबाजी की

January 22, 2025

  • 27 से 29 जनवरी तक पटवारी जा सकते है हड़ताल पर
  • वेतन देर से मिलने के साथ उच्च अधिकारियों द्वारा अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर विरोध दर्ज कराया

इंदौर। अधिकारियों (Officials) द्वारा उपयोग की जा रही अमर्यादित भाषा (Unlimited languages) के इस्तेमाल और टिप्पणियों के साथ-साथ वेतन (Salary) समय पर नहीं मिलने के कारण कल पटवारियों (Patwaris) ने कलेक्टर कार्यालय (Collector’s Office) का घेराव कर दिया। एक साथ अनुभागीय अधिकारियों की बैठकों का बहिष्कार करने के कारण कलेक्टर ने महू पटवारी को कलेक्टर अटैच किया तो इंदौर पटवारी संघ भडक़ उठा और कल कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए खूब नारेबाजी की।



मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा के बैनर तले कल पटवारी संघ ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए राजस्व महाअभियान 3.0 के काम करने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने का विरोध किया। ज्ञापन सौंपते हुए पटवारियों ने बताया कि तहसीलदार महू द्वारा लंबे समय से समस्याओं की जानकारी देने के बावजूद उनका निराकरण नहीं किया जा रहा है और महू के संपूर्ण पटवारियों की तनख्वाह भी 10 से 15 तारीख को जारी की जा रही है, जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बैठक का बहिष्कार तो कलेक्टर का डंडा
ज्ञात हो कि 11 जनवरी को महू अनुभागीय अधिकारी द्वारा राजस्व महाअभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन पटवारियों ने बैठक का बहिष्कार किया, जिसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई और उक्त क्षेत्र के संघ अध्यक्ष को इंदौर अटैच कर दिया, जिसके विरोध में दो दिन पूर्व भी पटवारी कलेक्टर से मिले थे, लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ तो आज संघ ने एक साथ सुनवाई करने के लिए ज्ञापन दिया।

तीन दिन जा सकते हैं हड़ताल पर
पटवारियों ने 27 से 29 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर जाने का हवाला देते हुए कहा कि 26 जनवरी तक चलाए जाने वाले राजस्व महाअभियान के दौरान उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो पूरे जिले के पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। यदि इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेश स्तर पर भोपाल में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Share:

विजयनगर चौराहे पर नर्मदा की मेन लाइन फूटी, सडक़ बनी तालाब

Wed Jan 22 , 2025
लोगों की शिकायत के बाद भी कई घंटे तक नहीं पहुंचे प्रोजेक्ट के अफसर इंदौर। विजयनगर चौराहे (Vijaynagar crossing) पर आज सुबह नर्मदा (Narmada) की मेन सप्लाय लाइन ( main line)  फूट (burst) गई, जिसके कारण सडक़ों पर पानी बहता रहा। क्षेत्रीय रहवासियों से लेकर वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने इसकी सूचना अफसरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved