img-fluid

द रोशन्स में खुलासा: जब ऋतिक रोशन के पिता पर चली थीं गोलियां

January 19, 2025

मुंबई। बॉलीवुड में एक दौर था जब इंडस्ट्री के ऊपर अंडरवर्ल्ड (Underworld) का खतरा मंडरा रहा था। साल 2000 में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan)  पर भी हमला हुआ था। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स (The Roshans) में ऋतिक ने पिता पर हुए इस हमले के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें याद नहीं कि वो अपने पिता को लेकर डरे हुए हों। उन्होंने अपने पिता को सुपरमैन बताया। ऋतिक ने हमले के एक महीने बाद हुई एक घटना का जिक्र किया।

जब ऋतिक के पिता को लगी थी गोली
शक्रवार को इस सीरीज का फाइनल एपिसोड आया। एपिसोड में एक पुराने अवार्ड शो की फुटेज दिखाई गई जहां ऋतिक इस घटना के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा था कि उनके पिता पर जब हमला हुआ तो उनका लोगों से विश्वास उठ गया था। वो अपना करियर शुरू होने से पहले ही सबकुछ छोड़ देना चाहते थे। उन्होंने इसी स्पीच में कहा था कि वो उस शाम स्टेज पर इसलिए आए हैं ताकि लोगों को बता सकें कि कुछ लोग उन्हें कितना भी नीचा गिराने की कोशिश कर लें, वो उठेंगे।



उस घटना के बारे में क्या बोले ऋतिक रोशन
सीरीज के लिए इंटरव्यू में ऋतिक ने कहा, “गॉड, वो बहुत मुश्किल वक्त था। लेकिन मुझे याद नहीं है कि मैं अपने पिता के लिए डरा हुआ था। वो सुपरमैन थे। यहां तक जब वो अस्पताल में भी थे, मुझे याद है मैंने खून से लाल चादर देखी थी, मैं सेकेंड्स के लिए डर गया था। लेकिन अगले ही पल मैनें देखा मेरे पिता बात कर रहे हैं, हंस रहे हैं और ऐसा लग रहा था कि वो ये हैंडल कर लेंगे। इसके एक महीने बाद मेरी मां ने बताया कि पिछली रात क्या हुआ था, कि मेरे पिता रात में उठे और मदद के लिए चिलाने लगे थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उनके ऊपर गोलियां चलाई जा रही हैं। तब मुझे उस सुपरमैन के पीछे की कमजोरी का एहसास हुआ। उनका चेहरा इतना मजबूत था कि उन्होंने अपना नरम पक्ष कभी सामने नहीं आने दिया।”

फिल्ममेकर को लगी थीं दो गोलियां
साल 2000 में राकेश रोशन पर दो अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। फिल्ममेकर को एक गोली उनकी बाजू में लगी थी और दूसरी उनके सीने को छूकर निकल गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो गोली लगने के बाद राकेश रोशन खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल तक पहुंचे थे जहां उन्हें समय पर इलाज मिल सका था।

Share:

पेशाब पिलाया, चप्पल की माला पहनाकर निकाला जुलूस…डायन बताकर बुजुर्ग महिला से हैवानियत

Sun Jan 19 , 2025
अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां जादू-टोना के शक में एक 77 वर्षीय महिला की जमकर पिटाई की गई. उसके हाथ-पैर पर गर्म लोहे की रॉड से हमला किया गया. हद तब हुई जब महिला को पेशाब पिलाने और कुत्ते का मल खिलाने पर मजबूर किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved