मुंबई। बॉलीवुड में एक दौर था जब इंडस्ट्री के ऊपर अंडरवर्ल्ड (Underworld) का खतरा मंडरा रहा था। साल 2000 में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) पर भी हमला हुआ था। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स (The Roshans) में ऋतिक ने पिता पर हुए इस हमले के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें याद नहीं कि वो अपने पिता को लेकर डरे हुए हों। उन्होंने अपने पिता को सुपरमैन बताया। ऋतिक ने हमले के एक महीने बाद हुई एक घटना का जिक्र किया।
जब ऋतिक के पिता को लगी थी गोली
शक्रवार को इस सीरीज का फाइनल एपिसोड आया। एपिसोड में एक पुराने अवार्ड शो की फुटेज दिखाई गई जहां ऋतिक इस घटना के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा था कि उनके पिता पर जब हमला हुआ तो उनका लोगों से विश्वास उठ गया था। वो अपना करियर शुरू होने से पहले ही सबकुछ छोड़ देना चाहते थे। उन्होंने इसी स्पीच में कहा था कि वो उस शाम स्टेज पर इसलिए आए हैं ताकि लोगों को बता सकें कि कुछ लोग उन्हें कितना भी नीचा गिराने की कोशिश कर लें, वो उठेंगे।
फिल्ममेकर को लगी थीं दो गोलियां
साल 2000 में राकेश रोशन पर दो अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। फिल्ममेकर को एक गोली उनकी बाजू में लगी थी और दूसरी उनके सीने को छूकर निकल गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो गोली लगने के बाद राकेश रोशन खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल तक पहुंचे थे जहां उन्हें समय पर इलाज मिल सका था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved