img-fluid

मधुमिलन पर सिविल वर्क पूरा हुआ यातायात पुलिस से मांगा रूट प्लान

  • January 17, 2025

    • निगम अफसरों ने यातायात पुलिस के अधिकारियों को लिखा पत्र

    इन्दौर। पिछले कई महीनों से मधुमिलन चौराहे की यातायात व्यवस्था ऐसी गड़बड़ाई है कि वाहन चालकों को सूझ ही नहीं पड़ती है और चारों ओर का यातायात वहां गुत्थमगुत्था होता रहता था। अब निगम का दावा है कि वहां सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है और यातायात पुलिस के अफसरों को पत्र लिखकर रूट प्लान मांगा गया है, ताकि बचे हुए काम उस मान से पूरे कराए जा सके।

    नगर निगम ने मधुमिलन चौराहे की रोटरी को छोटा करने के साथ-साथ वहां आसपास के हिस्सों में एक साथ कई काम शुरू करा दिए थे, जिसके चलते पूरी यातायात व्यवस्था का क्षेत्र में कबाड़ा होने लगा था। वहां यातायात व्यवस्था इतनी बिगड़ी थी कि आसपास के वनवे में वाहन चालक सहित कई बड़ी गाडिय़ां भी गुजरने लगी थीं। कई बार आला अधिकारियों से लेकर यातायात पुलिस के अफसरों ने भी मौके का निरीक्षण किया, मगर कोई निराकरण नहीं हो पाया। जैसे-तैसे अब काम पूरा हो सका है।


    वहां सबसे ज्यादा समय लाइनें बिछाने के साथ-साथ पुरानी ड्रेनेज लाइनों के कार्य के कारण समय लगा था। निगम अफसरों के मुताबिक अब सिविल वर्क पूरा होने के बाद यातायात पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा गया है कि सिविल वर्क पूरा हो चुका है। अब मधुमिलन चौराहे के लिए वे अपना रूट प्लान तैयार कर लें और इसकी जानकारी निगम अधिकारियों को दें, ताकि उन स्थानों पर बचे कार्यों को तेजी से पूरा कराया जा सके। अब यातायात पुलिस के अधिकारी रूट प्लान को लेकर मौका निरीक्षण के साथ-साथ पूरी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

    अब श्रीमाया और भाटिया पेट्रोल पंप चौराहे की बारी
    मधुमिलन चौराहे के कई हिस्सों में काम पूरा करने के बाद अब नगर निगम श्रीमाया चौराहा, एमवाय और छावनी की ओर जाने वाले भाटिया पेट्रोल पंप चौराहे को संवारने की तैयारी में है। वहां आसपास के हिस्सों में आकर्षक फुटपाथ बनाने से लेकर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के कार्य कराएगा। इसके लिए 10 से 15 दिनों में काम शुरू करने की तैयारी है। कुछ लेफ्ट टर्न के हिस्से भी हैं, जिनको लेकर अधिकारी भूस्वामियों से चर्चा करेंगे। इसी सडक़ पर रीगल से आरएनटी मार्ग होते हुए कई हिस्सों में सौंदर्यीकरण के काम निगम ने हाल ही में पूरे कराए हैं।

    Share:

    होलकर स्टेट का छोटा गांव था खजराना, बैलगाडिय़ों से पहुंचते थे सैकड़ों श्रद्धालु

    Fri Jan 17 , 2025
    तीन दिनों का आटा-दाल बांधकर लाते थे तिल चौथ के मेले में इंदौर। होलकर काल से ही खजराना गणेश मंदिर परिसर में तिल चतुर्थी का मेला लगता आ रहा है। मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने साथ तीन दिन का आटा- दाल बांधकर साथ लाते थे और मेले में लगने वाली गम्मत और भजनों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved