img-fluid

जब मन आनंद से भर जाता है तो प्रत्येक कार्य करने में आनंद आता है

January 14, 2025

  • शासकीय सेवकों के लिए आयोजित अल्पविराम कार्यशाला में एसडीएम ने कहा

महिदपुर। राज्य आनंद संस्थान के निर्देश पर जनपद पंचायत महिदपुर में शासकीय सेवकों के लिए अल्पविराम परिचय कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर महिदपुर एसडीएम अजय हिंगे ने कहा कि आज के आपाधापी भरे जीवन में, आनंद पाना बहुत मुश्किल है। आनंद विभाग राज्य आनंद संस्थान हमें इसके लिए प्रेरित करता है। जब मन आनंद से भर जाता है तो प्रत्येक कार्य करने में आनंद आता है।



अल्पविराम आनंद विभाग का सबसे महत्वपूर्ण क्रिया है यह हमारे अंदर की यात्रा है, आनंद विभाग के अन्य टूल्स भी है जो बताते है कि इस भागमभग वाली जिन्दगी में कैसे थोड़ा रुका जाए अल्पविराम का मूल है शांत समय, आनंद विभाग अल्पविराम और शांत समय के माध्यम से हमें इस कार्य में दक्ष बनाता है। यह बात आनंद विभाग के उज्जैन जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने कही। मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीना झा ने कहा आनंद के लिए फ्री होना जरूरी नहीं, आप जिसमें व्यस्त है उसी को आनंद बना ले। आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर स्वामी मुस्कुराके ने कहा जीवन को कंफ्यूज होने से रचनात्मक और आनंदमय तरीके से उपयोगी बनाइए। मन को मनोबल से और जीवन को अल्पविराम से सँवारिए। सुश्री रंजना मालवीय ने लाइफ बैलेंसशीट प्रस्तुत की और आनंद के आईस ब्रेकर को प्रस्तुत किया। सी.पी.जोशी ने फ्रीडम ग्लास टूल्स प्रस्तुत किया, उन्होंने बताया कि हम अपने जीवन से निरन्तर प्रयास करते रहे कि हमारे अंदर लालच, ईष्र्या कम होती जाए फिर एक समय आयेगा जब सब प्रकार की नकारात्मकता समाप्त हो जाएगी और आप एक पवित्र और निश्छल इंसान बन जाएँगे। कार्यशाला की पूरी तैयारी आनंदम सहयोगी राजेश शर्मा, जितेंद्र मालवीय, सर्वेश सिसौदिया द्वारा की गई। कार्यशाला का समापन उपस्थित शासकीय सेवकों को प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया। आभार जनपद पंचायत के समाज और विकासखंड महिदपुर के आनंद विभाग प्रभारी सेवाराम अजमेरिया द्वारा किया गया।

Share:

दो दिनी वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ

Tue Jan 14 , 2025
नागदा। स्वामी विवेकानंदजी जयंती तथा आरएसएस के स्वर्णिम शताब्दी वर्ष के अवसर पर एगोशदीप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिनी वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान कई कार्यक्रम हुए और विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, संगठन मंत्री माखनसिंह चौहान, विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved