डीपी और विद्यतु पोल शिफ्ट करने का काम एक-दो दिन में शुरू होगा
इंदौर। पलासिया (Palasia) से इंडस्ट्री हाउस (Industry House) को जोडऩे वाले पुल को चौड़ा करने का काम नगर निगम (municipal corporation) जल्द शुरू करने वाला है। इसके लिए एक-दो दिन में वहां लगे डीपी (DP) और विद्युत पोल (Electrical Pole) शिफ्ट करने के साथ-साथ कई पेड़ शिफ्ट किए जाएंगे।
नगर निगम ने एक साल पहले पलासिया से इंडस्ट्री हाउस की ओर जाने वाले पुल को चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया था। वर्तमान में वहां पुल का हिस्सा करीब 35 फीट ही चौड़ा है, जिसके कारण आए दिन जाम की नौबत आती है। वर्षों पुराने इस पुल को तोडऩे के बजाय नगर निगम इसके आसपास के हिस्सों को और बनाकर पुल की चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी में है। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक पुलिया के दोनों और के हिस्सों में 15-15 फीट के नए हिस्से बनाकर उसे पुल से जोड़ा जाएगा और इस प्रकार पुल की चौड़ाई 70 फीट के आसपास हो जाएगी। इसे लिए नगर निगम इसी सप्ताह से काम शुरू करने जा रहा है। पहले निगम विद्युत यांत्रिक टीम और उद्यान विभाग की टीम वहां पुलिस के समीप के हिस्सों में लगे पेड़ों को और विद्युत पोल और डीपी शिफ्ट करने का काम शुरू होगा। उनके मुताबिक इस पुल से यातायात जारी रहेगा और आसपास के हिस्सों में काम चलता रहेगा।
मालवा मिल की पुलिया के लिए वैकल्पिक मार्गों से हटाएंगे कब्जे
नगर निगम द्वारा मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोड़ऩे वाली वर्षों पुरानी पुलिया का काम भी शुरू किया जाना है, इसके लिए इस मार्ग को पूरी तरह वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा, वहीं लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल से एमआईजी जाने वाले मार्ग और परदेशीपुरा मार्ग को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। दोनों स्थानों पर सडक़ों से कब्जे हटाने का काम जल्द शुरू होगा, ताकि आवागमन में दिक्कत ना हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved