इंदौर। शहर से लेकर प्रदेश तक एक से एक बड़ी घटना और बड़े मुद्दे पर कांग्रेस खामोश रहती है। कोई आंदोलन नहीं करती। जब खामोशी को लेकर सवाल उठने लगे तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी उसके लिए जनता को जिम्मेदार ठहराते हैं। अपनी सफाई देते हुए जनता के माथे पर ठीकरा फोडऩे में कोई परहेज नहीं करते। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कल इंदौर में पत्रकार वार्ता रखी थी।
इस पत्रकार वार्ता का मकसद 27 जनवरी को बाबा साहेब अंबेडकर के जन्म स्थल पर राहुल गांधी की उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जानकारी देना था। इस पत्रकार वार्ता में पहुंचे पटवारी ने शुरुआत में अपना संबोधन दिया। इस संबोधन में संविधान बचाओ अभियान और जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान के समापन समारोह के बारे में जानकारी दी। इसके बाद खुद ही उन बिंदुओं पर बोलने लगे जो कि इस समय अखबारों में कांग्रेस की नाकामी के लिए चर्चा का केंद्र बन रहे हैं। ऐसे मामलों की चर्चा करते हुए पटवारी ने खुद ही अपनी तरफ से यह कहना शुरू कर दिया कि जनता ने नाइंसाफी की है। तराजू के पलड़े को पूरा एक तरफ झुका दिया है। हर स्थान पर भाजपा को चुनकर बिठा दिया है। जनता ने जरा सा भी बैलेंस नहीं किया।
[RELPOST]
हाल ही में भाजपा पार्षद कालरा के घर पर हुए हमले के मामले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष को जगह नहीं दी, उसका खामियाजा आज इंदौर शहर भुगत रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा की हमला करवाने वाला भाजपा पार्षद जब तक जीतू यादव के रूप में चर्चा में था तब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी । जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि वह जीतू जाटव है तो तत्काल कार्रवाई हो गई। उन्होंने जोड़ा की सिंधी समाज चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान करता है और सारे वोट बीजेपी को मिलते हैं। ऐसे में इस समाज के व्यक्ति के घर पर हमला भी बीजेपी के लोग करते हैं। पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पोते के शोरूम पर भी हमला बीजेपी के लोग करते हैं । अब पूछा जाता है कि कांग्रेस क्या कर रही है ? तो कांग्रेस क्या करेगी ? हम बयान दे सकते हैं, मांग कर सकते हैं जरूरत पड़ी तो आंदोलन कर सकते हैं, इसके सिवाय हम क्या कर सकते हैं ? यह तो जनता को सोचना चाहिए कि उन्हें बैलेंस किस तरह बना कर रखना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved