इंदौर। देवास ब्रिज (Dewas Bridge) पर सडक़ हादसे में चार माह की बच्ची (Baby girl) की मौत हो गई। वह मां की गोद में बैठी थी। जैसे ही मां की साड़ी चेन (Chain) में उलझी तो बच्ची की की मां सडक़ पर गिर पड़ी और गोद में बैठी बच्ची को चोट आने के चलते उसकी मौत हो गई।
संजू नहीं गिरा बाइक से…
जब हादसा हुआ उस दौरान नीता और नित्या ही सडक़ पर गिरी थीं। आगे बैठा संजू नहीं गिरा था। हालांकि उसने समय पर गाड़ी रोक दी और पत्नी व बेटी को संभाला।
कई बिना चेन कवर की बाइक या फिर हाफ चेन कवर की बाइक से इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। अकसर ऐसी स्थिति में पीछे बैठने वाली महिला की साड़ी या दुपट्टा चेन में उलझ जाता है और वह नीचे गिरकर हादसे का शिकार हो जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved