img-fluid

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने दिल्‍ली में अमित शाह से की मुलाकात, मंत्रीमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज

January 13, 2025

नई दिल्‍ली । राजस्थान (Rajasthan) के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात कर राजधानी जयपुर लौट आए है। सियासी जानकार दिल्ली दौरे के अलग-अलग मायने निकाल रहे है। जानकारों का कहना है कि सीएम राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की है। बता दें भजनलाल सरकार के सत्ता में आने के एक साल बाद भी राजनीतिक नियुक्तियों के लिए स्वीकृति का इंतजार है।

जानकारों का यह भी कहना है कि संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी में सहमति नहीं बन पा रही है। यहीं वजह है कि बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची अटक गई है। सर्वमान्य हल निकालने के लिए बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जयपुर में पदाधिकारियों संग मीटिंग की है। ऐसे में सीएम की दिल्ली में अमित शाह से हुई मुलाकात को संगठन चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसी चर्चा है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की दिल्ली की पंसद पर भारी पड़ रही है।

ऐसी चर्चा है कि राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन चुनाव की चर्चा के बीच शनिवार को भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे। इस दौरान सीएम शर्मा ने बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। भजनलाल की दिल्ली में अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह के साथ भी मुलाकात हुई है। अमित शाह के साथ मुलाकात में सीएम शर्मा ने राजस्थान के सत्ता संगठन को लेकर फीडबैक दिया है। इसके साथ ही बजट सत्र और राजस्थान के सियासी मसलों पर चर्चा की।


उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। इसके साथ ही जयपुर में एक कार्यक्रम में आए पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे काफी देर नजर आई थीं। पीएम मोदी के साथ पूर्व सीएम राजे की मुलाकात के बाद कई अटकलें लगाई गईं थीं।उस समय वसुंधरा राजे की नई भूमिका और उनकी टीम को राजस्थान में मंत्रिमंडल सहित विभिन्न पदों पर एडजस्ट करने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं थी।

हालांकि, सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली दौरे के बारे में एक्स पर जानकारी साझा की है। सीएम ने एक्स पर लिखा- गत दिवस, दिल्ली प्रवास के दौरान माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह अध्यक्षता में राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सहभागिता की।

बैठक में प्रदेश में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नवीन प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान माननीय गृह मंत्री महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने, न्याय प्रक्रिया को त्वरित करने एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु विशेष निर्देश प्रदान किए गए।

Share:

अघोरी और नागा साधु में क्या है फर्क? एक लगाता है श्मशान की राख, दूसरा...

Mon Jan 13 , 2025
डेस्क: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की संगम नगरी प्रयागराज में शुरुआत हो चुकी है. इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए देश और दुनिया के कोने-कोने से नागा साधु और अघोरी साधु भी पहुंचे हैं. अक्सर नागा और अघोरी साधु को एक ही मान लिया जाता है. लेकिन आज हम आपको इनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved