मुंबई। आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और फैजल खान (Aamir Khan, Twinkle Khanna and Faizal Khan) स्टारर फिल्म मेला को हाल में 25 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन (Film director Dharmesh Darshan) ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कुछ अनजान किस्सों के बारे में बात की। डायरेक्टर धर्मेश दर्शन, राजा हिन्दुस्तानी, धड़कन, बेवफा, हां मैंने भी प्यार किया है जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन फिल्म मेला को सफल नहीं बना पाए। डायरेक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ट्विंकल को लीड और ऐश्वर्या को कैमियो देने के लिए उन्हें ताने सुनने पड़े थे।
धर्मेश दर्शन ने बताया कि कई फैंस ने इंटरनेट पर इस बात का जिक्र किया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म में ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलना चाहिए था। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे कई महिलाओं ने कहा है, ‘क्या सर, आपने ऐश्वर्या को कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया!’ उन्हें ये ताने की तरह लगता था।
बता दें, मेला साल 2000 की बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। ऑडियंस ने ट्विंकल खन्ना की एक्टिंग पर सवाल उठाए थे। वहीं कुछ ऐश्वर्या को लीड रोल में देखना चाहते थे। इसी फिल्म से आमिर खान अपने भाई फैज़ल को फिल्मों में लाए थे। लेकिन वो एक्टिंग में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved