img-fluid

IPL 2025 : पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अगले सीजने के लिए बनाया टीम का कप्तान

January 13, 2025

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स (Punjab Kings.) ने रविवार को स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Star batsman Shreyas Iyer) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन के लिए टीम का नया कप्तान घोषित (New captain Declared) किया। पंजाब किंग्स ने पिछले साल हुई मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर के लिए काफी बड़ी बोली लगाई थी। पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी अनुभवी खिलाड़ी के लिए बोली लगाई थी। अय्यर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे, जिनके साथ वह दिल्ली कैपिटल्स में थे और तब टीम 2020 आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी।


श्रेयस अय्यर नीलामी के दौरान कुछ समय के लिये आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे लेकिन ऋषभ पंत उनसे आगे निकल गये। पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।

कोलकाता को पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। श्रेयस ने कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि टीम प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे को हम अपना पहला खिताब दिलाकर सही साबित करेंगे”

आईपीएल में कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर पहली बार 2018 में आईपीएल में कप्तान बने थे। वह बीच सीजन में गौतम गंभीर की जगह दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन बने थे। उनके नेतृत्व में दिल्ली ने सात साल बाद 2019 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। लेकिन क्वालीफायर-2 में दिल्ली को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली की टीम पहली बार 2020 में आईपीएल फाइनल में पहुंची। लेकिन मुंबई के हाथों खिताबी मुकाबला गंवाया। फ्रेंचाइजी के लिए बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी दिल्ली ने 2021 में ऋषभ पंत को उनकी जगह टीम का नया कप्तान नियुक्ति किया। 2022 में श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने खरीद लिया, जहां पर उन्होंने दो सीजन कप्तानी की और पिछले सीजन टीम को चैंपियन भी बनाया। श्रेयस पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के 16वें कप्तान बने हैं।

2024 सत्र अय्यर के लिए यादगार रहा है जिसमें उन्होंने केकेआर के साथ आईपीएल खिताब जीतने के अलावा मुंबई को दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी दिलाई। वह रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे।

पंजाब किंग्स की टीम : शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे।

Share:

मेला में ट्विंकल और ऐश्वर्या को लेकर फंस गए थे गए थे डायरेक्टर, खूब मिले ताने

Mon Jan 13 , 2025
मुंबई। आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और फैजल खान (Aamir Khan, Twinkle Khanna and Faizal Khan) स्टारर फिल्म मेला को हाल में 25 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन (Film director Dharmesh Darshan) ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कुछ अनजान किस्सों के बारे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved