img-fluid

महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर जलगांव के पास पथराव

January 13, 2025

जलगांव। महाराष्ट्र (Maharashtra) में जलगांव रेलवे स्टेशन (Jalgaon Railway Station) के नजदीक रविवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Tapti Ganga Express Train) पर पथराव (Stone pelting) हुआ। यह रेलगाड़ी महाकुंभ मेले (Mahakumbh fair) के लिए प्रयागराज जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल बी6 कोच की खिड़की का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।


जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी ने ट्रेन पर पथराव को लेकर और अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने पथराव की सूचना सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए दी। अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महाकुंभ को लेकर रेलवे की क्या तैयारियां
यह घटना ऐसे समय हुई जब प्रयागराज में सोमवार से महाकुंभ शुरू हो रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए भारतीय रेलवे की तैयारी बढ़ाने के लिए रविवार को कई प्रमुख पहल की शुरुआत की। इसका उद्देश्य अगले 45 दिनों में होने वाले इस विशाल समागम में शामिल होने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं प्रदान करना है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य के अनुसार, इन पहलों में 24 घंटे कुंभ वॉर रूम, सभी निकटवर्ती स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बहुभाषी संचार प्रणाली और अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि शामिल हैं।

Share:

ठंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किल, सर्द हवाएं चलने से दिन में भी कांप रहे लोग, आज कई क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी

Mon Jan 13 , 2025
नई दिल्ली। ठंड (Cold) में बारिश (Rain) ने मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी हैं। सर्द हवाओं (Cold winds) के चलते लोगों की कंपकंपी छूट (People stop shivering) रही है। पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) के कई स्थानों पर रविवार को बारिश हुई। साथ ही दोनों राज्यों में ठंड का दौर जारी रहा। भारत मौसम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved