img-fluid

प्रयागराज : संगम तट पर सनातन का सबसे बड़ा समागम, महाकुंभ का शुभारंभ

January 13, 2025

प्रयागराज. विचारों, मतों, संस्कृतियों, परंपराओं स्वरूपों का गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी (Triveni) के तट पर महामिलन 45 दिन तक चलेगा. समुद्र मंथन (Samudra Manthan) के दौरान निकले कलश से छलकीं अमृत (Nectar) की चंद बूंदों से युगों पहले शुरू हुई कुंभ स्नान (Aquarius Bath) की परंपरा का सोमवार को आगाज हो गया है.

जानें क्या बोले जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि जल हमारी सनातन संस्कृति का पर्याय है. जल में जीवन देने वाले गुण हैं. हमारे देवताओं का अस्तित्व जल से है. नारायण, ब्रह्मा, अन्य हिंदू माह ‘माघ’ आज पौष पूर्णिमा से शुरू हो रहा है. कई भक्त यहां स्नान के अलावा ‘अनुष्ठान’ के लिए आए हैं. कई लोग यहां मानव जीवन के अर्थ और सार की तलाश में आए हैं.

त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंचे. गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों का पवित्र संगम की शुरुआत हो चुकी है. आज 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है.

महाकुंभ में पहुंची रूस से आई एक श्रद्धालु
प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने रूस से आई एक श्रद्धालु ने कहा कि ‘मेरा भारत महान’. भारत एक महान देश है. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हम असली भारत को देख सकते हैं. असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है। मुझे भारत से प्यार है.

यूपी के प्रयागराज में आज से महाकुंभ मेले का शुभारंभ हो गया है. इस ऐतिहासिक आयोजन में गंगा, यमुना और कल्पित सरस्वती के संगम पर देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर पहुंचे हैं. इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है. पहला शाही स्नान आज है, इससे पहले ही संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.

इस आयोजन को खास बनाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा होगी. उद्यान विभाग की ओर से गुलाब की पंखुड़ियां को हेलिकॉप्टर के माध्यम से संगम क्षेत्र में यानी पूरे 4000 हेक्टेयर के मेला क्षेत्र के श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. कुंभ मेला के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां से वर्षा की जानी है.

हेलिकॉप्टर राइड से लें एरियल व्यू का आनंद
महाकुंभ के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हेलिकॉप्टर राइड की व्यवस्था की गई है. इसका किराया 3,000 रुपये से घटाकर मात्र 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी. यह 7-8 मिनट की हेलिकॉप्टर राइड आज से शुरू होगी, जिसमें पर्यटक प्रयागराज शहर के ऊपर से महाकुंभ मेले की भव्यता का हवाई नजारा ले सकेंगे.

ऐसे बुक करें टिकट
पर्यटन विभाग के बयान के अनुसार महाकुंभ की हेलिकॉप्टर राइड का आनंद मात्र 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति में लिया जा सकता है, इस राइड को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा www.upstdc.co.in पर उपलब्ध है और इसे भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस द्वारा संचालित किया जाएगा. हेलिकॉप्टर राइड्स मौसम की स्थिति के अनुसार लगातार संचालित की जाएंगी. इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग ने मेले के स्थल पर जल और साहसिक खेलों की भी व्यवस्था की है. मेले के दौरान 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो, वॉटर लेजर शो और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.

देशभर के जाने-माने कलाकार देंगे कुंभ में प्रस्तुति
40 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देशभर के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसके साथ ही, यूपी दिवस का विशेष आयोजन भी किया जाएगा. 16 जनवरी को प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन गंगा पंडाल में प्रस्तुति देंगे. वहीं, 24 फरवरी को मेले के समापन पर मशहूर गायक मोहित चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे. पर्यटन विभाग का यह कदम पर्यटकों के बीच कुंभ मेले की लोकप्रियता को और अधिक बढ़ाने का प्रयास है.

Share:

Mahakumbh 2025: कैसे बनते हैं नागा संन्यासी, महाकुंभ के बाद कहां रहते हैं; जानें संत ने सबकुछ बताया

Mon Jan 13 , 2025
नई दिल्‍ली । नागा साधुओं (naga sadhus)का नाम सुनकर ही अक्सर आम श्रद्धालुओं के मन में थोड़ा(a little in the minds of devotees) सा अनाजाना भय समा जाता है। हमने यहां बात की जूना अखाड़े के नागा संन्यासी, संत अर्जुन पुरी से। बातचीत में हमने उनसे नागाओं से जुड़े विभिन्न भ्रांतियों को लेकर कई सवाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved