img-fluid

बीपीएससी और सरकार का राम-राम सत्य करना है – लोकसभा सांसद पप्पू यादव

January 12, 2025


पटना । लोकसभा सांसद पप्पू यादव (Lok Sabha MP Pappu Yadav) ने कहा कि बीपीएससी और सरकार (BPSC and Government) का राम-राम सत्य करना है (Ram-Ram Satya has to be done) । दरअसल, पप्पू यादव ने पीले रंग का एक कपड़ा पहना हुआ था, जिस पर “राम-राम सत्य” लिखा था। इस पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि सरकार और बीपीएससी का “राम राम सत्य” करना है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि पूरा बिहार जनता ने बंद कर दिया है। बीपीएससी परीक्षार्थियों के लिए री-एग्जाम नहीं हुआ, तो रामनामी कफन ओढ़कर शपथ लेते हैं, बिहार सरकार का “राम नाम सत्य” कर देंगे। 11 जनवरी को बिहार बंद को लेकर सांसद ने एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर यह शपथ अटल है, अटूट है। 11 जनवरी को पूरा बिहार बंद रहेगा। बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ पूरा बिहार है। आप सब युवाओं की हकमारी के खिलाफ आगे आएं, बिहार बंद करने में साथ निभाएं।

बता दें कि लोकसभा सांसद ने 11 जनवरी को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर पटना उच्च न्यायालय में तीन अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं। ये याचिकाएं बार-बार परीक्षा में गड़बड़ी और विरोध-प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर बढ़ते जनाक्रोश के बीच दायर की गई हैं। पप्पू यादव ने बीपीएससी पर लापरवाही का आरोप लगाया है, खास तौर पर बार-बार पेपर लीक होने की घटनाओं को उजागर किया है, जिससे कई परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं।

12 जनवरी को पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले बड़ी संख्या में युवा और छात्र सुबह सड़कों पर उतर गए। पटना के अशोक राजपथ पर छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। सांसद पप्पू यादव ने रविवार को एकदिवसीय बिहार बंद का ऐलान किया था। पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल समेत कई जगहों पर बंद समर्थक सड़क पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करें और फिर से परीक्षा लें। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।

Share:

बिहार बंद के दौरान छात्र युवा शक्ति ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

Sun Jan 12 , 2025
पटना । बिहार बंद के दौरान (During Bihar Bandh) छात्र युवा शक्ति ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया (Student Youth Power protested fiercely) । पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के रविवार को बिहार बंद के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले बड़ी संख्या में युवा और छात्र सुबह सड़कों पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved