img-fluid

जनहित के सरकारी निर्माण कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं – कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट

January 12, 2025


चंडीगढ़ । कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट (Congress MLA Vinesh Phogat) ने कहा कि जनहित के सरकारी निर्माण कार्यों में (In Government construction works of Public Interest) लापरवाही और भ्रष्टाचार (Negligence and Corruption) कतई बर्दाश्त नहीं होगी (Will not be tolerated at all) । हरियाणा के जुलाना हलके के दौरे पर पहुंची विनेश फौगाट ने एनएच-352 पर बन रहे नाले के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने घटिया सामग्री का प्रयोग होते देखा तो उन्होंने तुरंत कार्य रुकवा दिया । विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों व ठेकेदार को फटकार लगाई और कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए ।


एनएच-352 पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है, जो पूरे क्षेत्र की जलनिकासी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन जब विनेश फौगाट ने निर्माण कार्य का जायजा लिया तो देखा कि नाले के निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। ईंटें खराब थीं, सरिए का प्रयोग नहीं हो रहा था और सीमेंट की गुणवत्ता भी कमजोर नजर आई। यह सब देखकर विधायक ने तुरंत निर्माण कार्य रुकवा दिया।

विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर राजकुमार नैन को मौके पर बुलाया और कहा कि आप वीडियो देखिए, हम आपको भेज देंगे। पूरे शहर की पानी की निकासी इसी नाले से होगी, ऐसे में तो यह नाला एक साल भी नहीं चल पाएगा। आप तुरंत काम रुकवाएं और गुणवत्ता में सुधार लाएं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं मौके का निरीक्षण करेंगे, लेकिन विनेश फौगाट ने कहा कि आप जब तक आएंगे, तब तक सारा घटिया मटीरियल सीमेंट से ढक चुका होगा। आप अभी सैंपल मांगिए, हम खुद सैंपल लेकर आपको दिखाएंगे।

मौके पर ठेकेदार के नदारद रहने से विधायक और भड़क गए। जब ​​मजदूरों से ठेकेदार का नंबर मांगा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। बाद में जब विधायक ने ठेकेदार से फोन पर संपर्क किया तो उसने पूछा कि क्या आपने कभी आकर देखा है कि किस तरह का मटीरियल इस्तेमाल हो रहा है? ठेकेदार ने जवाब दिया कि एक नंबर की ईंटों का इस्तेमाल हो रहा है। विनेश फौगाट ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक नंबर की ईंट कहां है? मुझे दिखाओ। ठेकेदार ने स्पष्ट किया कि एक ट्रॉली में खराब ईंटें आई थीं, जिन्हें हटाकर अच्छी ईंटें लगाई जाएंगी। इस तर्क से असंतुष्ट विधायक ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।

विनेश फौगाट का यह कदम जनता के हित में लिया गया साहसिक निर्णय है। जन विकास कार्यों में लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य भविष्य में बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं। विधायक ने कहा कि अगर अभी सख्ती नहीं की गई तो एक साल में यह नाला क्षतिग्रस्त हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी होगी। विनेश फौगाट ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी तरह का भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगी। विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जनता ने विधायक के इस फैसले का स्वागत किया।स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम की सराहना की।लोगों का कहना है कि विकास कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी आम बात हो गई है, लेकिन विधायक ने मौके पर पहुंचकर जो कार्रवाई की है, वह सराहनीय है। इससे यह संदेश गया है कि जनता के पैसे का सही इस्तेमाल होना चाहिए।

कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट द्वारा उठाए गए सख्त कदम यह साबित करते हैं कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता कितनी जरूरी है। घटिया सामग्री से किए गए निर्माण भविष्य में आम जनता के लिए खतरनाक हो सकते हैं। उनका एक्शन मोड अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक उदाहरण है कि जनता की भलाई के लिए समय रहते सख्त फैसले जरूरी हैं।अब देखना यह है कि अधिकारी और ठेकेदार इस फटकार से सबक लेकर निर्माण कार्यों में सुधार लाते हैं या नहीं। जनता को भी सतर्क रहना चाहिए और ऐसे कार्यों पर नजर रखनी चाहिए ताकि क्षेत्र का विकास सही दिशा में हो सके।

Share:

कांग्रेस की सरकार बनने पर अप्रेंटिसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति माह दिये जाएंगे दिल्ली के शिक्षित बेरोजगारों को

Sun Jan 12 , 2025
नई दिल्ली । कांग्रेस की सरकार बनने पर (If Congress Government is formed) दिल्ली के शिक्षित बेरोजगारों को (To the Educated Unemployed people of Delhi) अप्रेंटिसशिप के तौर पर (As Apprenticeship) 8500 रुपये प्रति माह दिये जाएंगे (Rs. 8500 per month will be given) । कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved