img-fluid

सीमा पर तनाव के बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

January 12, 2025

नई दिल्ली। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs of Bangladesh) ने रविवार को सीमा पर तनाव के चलते भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा (Indian High Commissioner Pranay Verma) को तलब किया। यह घटनाक्रम ढाका की तरफ से आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है।

भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को दोपहर करीब 3 बजे बांग्लादेश विदेश मंत्रालय में प्रवेश करते देखा गया। विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक करीब 45 मिनट तक चली। हालांकि अंतरिम सरकार की ओर से चर्चा के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि भारतीय राजदूत को तलब किया गया है।


पिछले साल जुलाई-अगस्त में बड़े स्तर पर हिंसा के बाद 5 अगस्त को बांग्लादेश की मौजूदा शेख हसीना सरकार का पतन हो गया। जब वे अपने करीबियों के साथ भारत चलीं आई, इसके बाद से ही धीरे-धीरे भारत और बांग्लादेश के रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए थे। वहीं राजनीतिक अस्थिरता झेलने के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार शासन कर रही है।

लेकिन इसके बाद से ही बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया। इस दौरान कई बांग्लादेशी नेताओं की तरफ से भारत के कई क्षेत्रों को तमाम विवादित बयान भी दिए गए। जिसके बाद से कई मौकों पर दोनों देशों की तरफ से रिश्ते सुधारने की पहल की गई।

Share:

आम लोगों के बल पर ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी राजनीति कर रही है - मुख्यमंत्री आतिशी

Sun Jan 12 , 2025
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने कहा कि आम लोगों के बल पर ही (Only on the strength of Common People) दिल्ली में आम आदमी पार्टी राजनीति कर रही है (Aam Aadmi Party is doing Politics in Delhi) । इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved