img-fluid

कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने किया शेख हसीना का समर्थन, बोले- ‘जब तक चाहें, भारत में रहें’

January 12, 2025

डेस्क: पूर्व राजनयिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शेख हसीना को भारत में तब तक रहने दिया जाना चाहिए, जब तक वह खुद चाहें.

शनिवार (11 जनवरी 2025) को 16 वें एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि शेख हसीना ने भारत के लिए बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि उन्हें भारत में शरण दी गई है. जब तक वह चाहें, हमें उनका मेजबान बने रहना चाहिए, भले ही यह उनके पूरे जीवन के लिए क्यों न हो.”

अय्यर ने यह भी बताया कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पिछले महीने ढाका का दौरा किया और वहां अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ भारत को वार्ता जारी रखनी चाहिए और मंत्रिस्तरीय संपर्क स्थापित करना चाहिए.


बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर अय्यर ने कहा कि यह सच है कि वहां हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इन हमलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. उन्होंने इसे राजनीतिक संघर्ष का नतीजा बताया और कहा कि अधिकांश हमले इसलिए हो रहे हैं क्योंकि अल्पसंख्यक हसीना के समर्थक हैं.

शेख हसीना पिछले साल पांच अगस्त से भारत में हैं. छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े विरोध प्रदर्शनों के बाद हसीना को देश छोड़ना पड़ा था, जिससे उनकी 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी.

Share:

'दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं विकसित देश बनने से नहीं रोक पाएगी', भारत मंडपम में बोले PM मोदी

Sun Jan 12 , 2025
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 जनवरी 2025) को भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों के साथ उनका परम मित्र वाला नाता है. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि देश की युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved